|

काले दाग हटाने वाली क्रीम 2024 में | 12 Best Dark Spots Removal Cream For All Skin Types In 2024

काले दाग | Dark Spot:

बेदाग त्वचा किसे नहीं पसंद हर कोई चाहता है उनकी स्किन ग्लोइंग और हेल्थी हो लेकिन कही बार किसी कारण हमारी स्किन पर डार्क स्पॉट्स हो जाते है जिन्हे देखकर हमें बिल्कुल अच्छा नही लगता हम उन दाग को हटाने के लिए कही तरह के घरेलू उपाय का भी इस्तेमाल करते है। त्वचा का ध्यान रखना जितना जरुरी है उतना ही बालों का ध्यान रखना भी जरुरी है जैसे सही शैम्पू का इस्तेमाल करना और बालों में अच्छे से तेल लगाना।

अचानक जब हम तैयार होते वक्त आइने में देखते है तो हमे हमारे सुंदर चेहरे के साथ हमारी स्किन पार हुए डार्क स्पॉट्स और पिंपल्स वगेरह दिखाई देते है जिसके लिए हम मार्केट में उपलब्ध क्रीम का इस्तेमाल करते है दाग हटाने के लिए। धूप में कही बार हमारा चेहरा काला हो जाता है जिसके लिए हम प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग कर सकते है और मार्केट में मौजूद कही सारी क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है।

काले दाग

यहां इस आर्टिकल में हम कुछ क्रीम के बारे में जानेंगे जो आपकी त्वचा से दाग हटा कर आपको ग्लोइंग स्किन देगा।

काले दाग हटाने वाली क्रीम | Dark Spot Removal Cream:

1. एंबी फेड क्रीम | Ambi Fade Cream:

एंबी फेड क्रीम आपके चेहरे से काले दाग धब्बें हटाने के लिए फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल करने से ना सिर्फ आपकी स्किन से डार्क स्पॉट्स रिमूव होगा बल्कि आपकी त्वचा चमकदार बनेगी। विशेषज्ञों की माने तो इस क्रीम में हाइड्रोक्विनोंन होता है जो स्किन पर मौजूद काले धब्बों को कम करने में मदद करता है।

2. मायउपचार आयुर्वेद नलपमरादी ऑइंटमेंट | MyUpchar Aayurved Nalpamaradi Ointment:

इस क्रीम में नलपमरादी तेलम का इस्तेमाल किया गया है जिस वजह से ये क्रीम चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए बेहद फायदेमंद है। पुराने दाग, पिगमेंटेशन और मुंहासों को भी हटाने का काम ये क्रीम करती है। इस क्रीम में टी ट्री ऑयल, करंज और हरिद्रा जैसी 10 जड़ी बूटियों का उपयोग किया गया है।

3. गार्नियर स्किनेक्टिव क्लियरली ब्राइटर डार्क स्पॉट करेक्टर | Garnier SkinActive Clearly Brighter Dark Spot Corrector:

गार्नियर स्किनेक्टिव क्लियरली ब्राइटर डार्क स्पॉट करेक्टर इस क्रीम का इस्तेमाल चेहरे से डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए किया जाता है और इस क्रीम के इस्तेमाल से हाइपरपिग्मेंटेशन में भी सुधार कर सकती है। यह क्रीम लिपो- हाइड्रोक्सिल एसिड का पावर हाउस है, हाइड्रोक्सी एसिड स्किन से डेड सेल्स को से डेड सेल्स को बाहर निकालने में मदद करती है।

4. स्किन क्यूटिकलस डिस्कोलरेशन डिफेंस | Skin Ceuticals Discoloration Defense:

चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है। विशेषज्ञों के अनुसार ये चेहरे चेहरे पर मौजूद दाग – धब्बें, ब्राउन पेच और मुंहासे को कम करता है। इस क्रीम में कोजिक एसिड, ट्रेनेक्सामिक एसिड और विटामीन- बी3 मौजूद होता है जो चेहरे से दाग-धब्बों को हटाता है।

5. डिफरिन एडापलिन जेल 0.1% एक्ने ट्रीटमेंट | Differin Adapalene Gel 0.1% Acne Treatment:

चेहरे से दाग – धब्बों को हटाने के लिए आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है। डार्क स्पॉट्स को रिमूव करने के अलावा बढ़ते उम्र के लक्षणों को कम करने में या क्रीम उपयोग साबित हो सकती है। इस क्रीम में एडेपलीन होता है जो एक प्रभावी रेटिनॉयड होता है। विशेषज्ञों के अनुसार ये क्रीम चेहरे को एक्सफोलिएट करने के साथ दाग-धब्बों को कम करता है।

6. न्यूट्रोजेना रैपिड टोन रिपेयर डार्क स्पॉट करेक्टर | Neutrogena Rapid Ton Repair Dark Spot Corrector:

न्यूट्रोजेना रैपिड टोन रिपेयर डार्क स्पॉट करेक्टर है चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने में काफी फायदेमंद है। इस क्रीम से चेहरे की नई कोशिकाएं विकसित होती है और इस क्रीम से चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। विशेषज्ञों के अनुसार इसमें विटामिन-सी और रेटिनॉल का मिश्रण होता है, जो स्किन के दाग-धब्बों को हटाने मदद करता है।

7. रेन बायो रेटिनॉयड एंटी एजिंग क्रीम | Ren Bion Retinoid Anti-Ageing Cream:

इस क्रीम में विटामीन-सी भरपुर मात्रा में पाया जाता है जिसकी वजह से ये स्किन को गहराई से साफ करके दाग-धब्बें हटाने में मदद करता है। इसका रेगुलर इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से डार्क स्पॉट्स जल्दी रिमूव होने लगता है।

8. मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेस फेस क्रीम | Mamaearth Bye Bye Blemishes Face Cream:

मामाअर्थ ने बहुत ही जल्दी ब्यूटी इंडस्ट्री में अपनी अच्छी जगह बना ली है। कही लोग मामाअर्थ के प्रोडक्ट्स जैसे शैंपू और फेस वॉश जैसे कही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। मामाअर्थ की इस बाय बाय ब्लेमिशेज फेस क्रीम का इस्तेमाल आप चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए कर सकते है।

9. गार्नियर ब्राइट कंप्लीट विटामिन – सी फेस सीरम क्रीम | Garnier Bright Complete Vitamin-C Face Serum Cream:

गार्नियर ब्राइट कंप्लीट विटामिन – सी फेस सीरम क्रीम में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी एजिंग गुण होते है जो बढ़ती उम्र के संकेतो से लड़कर आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इस क्रीम में 3× विटामिन – सी सीरम होता है जो आपकी स्किन को सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाता है। ये आपकी स्किन से दाग -धब्बों को दूर करने के साथ आपकी त्वचा में निखार लाता है।

10. मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम | Mederma PM Intensive Overnight Scar Cream:

चेहरे से डार्क स्पॉट्स रिमूव करने के लिए मेडरमा पीएम इंटेंसिव ओवरनाइट स्कार क्रीम बेहद फायदेमंद है। इस क्रीम को लगाने से आपकी स्किन पर हल्का महसूस होता है ये क्रीम आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बो और सांवलेपन से परेशान रहते है तो ये क्रीम आपके लिए बेहद उपयोगी है। ये क्रीम आपके चेहरे को मॉइश्चराइज करने का काम करती है।

11. सेटाफिल ब्राइट हेल्थी रेडियंस क्रीम | Cetaphil Bright Healthy Radiance Cream:

सेटाफील कंपनी के प्रोडक्ट्स हाई क्वालिटी और काफी असरदायक होते है अगर आपके चेहरे पर काले धब्बें है तो ये क्रीम आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। सेटाफिल कंपनी ये दावा करती है की उम्र बढ़ने के संकेतो को कम करने के साथ चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को रिमूव करने का काम करती है ये क्रीम।

12. बेला वीटा ऑर्गेनिक सी ग्लो फेस सीरम | Bella Vita Organic C Glow Face Serum:

इस क्रीम के लगाने के कही सारे फायदे है इस क्रीम को लगाने से आपके चेहरे पर मौजूद दाग – धब्बों को कम करना और चेहरे को चमकदार बनाने का काम करती है ये क्रीम।

यह भी समझें: रात में सोने से पहले लगाए ये सीरम, काले दाग- धब्बें और झाइयां होगी कम।

चेहरे से काले धब्बों को हटाने के लिए उपाय | Remedies To Remove Dark Spots :

  • एलोवेरा जेल लगाए।
  • ग्रीन टी।
  • शहद।
  • सीरम का इस्तेमाल करें।
  • धूप में जाने से बचे।
  • डार्क स्पॉट क्रीम का उपयोग करें।
  • चेहरा फेस वॉश से साफ करें।
  • टोनर का इस्तेमाल करें।

चेहरे के काले धब्बों के कारण | Causes Of Dark Spots On Face:

  • मेलेनिन का ज्यादा उत्पादन।
  • प्रदूषण।
  • उम्र का बढ़ना।
  • ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना।
  • आनुवांशिक कारण।
  • हार्मोनल बदलाव।
  • जंक फूड्स का सेवन।
  • तनाव।
  • धुम्रपान।
  • फंगल संक्रमण।

1. धूप से काली हुई त्वचा को साफ कैसे करें ?

धूप से काली हुई त्वचा को साफ करने के लिए कही सारे घरेलू उपाय करके साफ कर सकते है जैसे- दुध, हल्दी, एलोवेरा जेल, आलू, दही और टमाटर।

2. क्रीम से काले दाग धब्बें दूर हो सकते है क्या ?

काले दाग धब्बों को दूर करने के लिए मॉश्चराइजर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। डार्क स्पॉट्स, ब्राइटनिंग और मॉइश्चराइजिंग उत्पादन को जोड़ने से नए डार्क स्पॉट्स को रोका जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *