8 बेसन फेस पैक से पाएं गर्मियों में ग्लोइंग और स्वस्थ त्वचा | 8 Best Besan Face Pack For Glowing Skin In Summer
बेसन फेस पैक | Besan Face Pack:
गर्मियों में त्वचा की देखभाल करना बेहद जरुरी है इससे त्वचा पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती है. मार्केट में त्वचा की देखभाल के लिए कई सारे फेस पैक उपलब्ध है लेकिन उनमे कई प्रकार के केमिकल भी आते है जिससे त्वचा को नुकसान होता है. गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए घर में मोजूद बेसन का फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाएं.
बेसन का इस्तेमाल न सिर्फ खाना बनाने के लिए किया जाता है बल्कि इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए भी किया जाता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा को कई सारे फायदे होते है ये त्वचा को एक्स्फोलीएट करता है और त्वचा पर मोजूद गंदगी को हटाता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा के दाग-धब्बों को कम किया जा सकता है.

बेसन में प्रोटीन, ओलेक एसिड, विटामिन और अन्सेचुरेटेड फैटी एसिड्स होते है जो त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होते है. ये त्वचा की टैनिंग को कम करने में मदद करता है और त्वचा को स्वस्थ बनाता है. बेसन का फेस पैक किस प्रकार बना सकते है इसके बारें में जानेगे.
ग्लोइंग और स्वस्थ त्वचा के लिए बेसन फेस पैक | Besan Face Pack For Glowing Skin:
1. बेसन और गुलाब जल | Besan And Rose Water:
बेसन और गुलाब जल का फेस पैक त्वचा पर मोजूद साड़ी गंदगी को हटाकर त्वचा को चमकदार बनाता है. ये त्वचा पर मोजूद डेड स्किन सेल्स को हटाता है और मुहासों को दूर करने में मदद करता है. ये दोनों मिलकर त्वचा को हाइड्रेट रखते है जिसकी वजह से त्वचा मुलायम और कोमल बनती है.
इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन और दो से तीन चम्मच गुलाब जल लें
- बेसन और गुलाब जल को अच्छी तरह मिलाएं
- पैक को चेहरे पर्व लगाएं
- 15 से 20 मिनट बाद जब फेस पैक सुख जाएँ तब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
2. बेसन और हल्दी | Besan And Turmeric Powder:
बेसन और हल्दी का फेस पैक त्वचा की कई समस्याओ के लिए फायदेमंद होता है. ये त्वचा को साफ करता है और त्वचा पर मोजूद दाग-धब्बों को कम करता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है. हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते है जो त्वचा को स्वस्थ बनाएं रखने का काम करता है.

इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन में एक चोथाई हल्दी डालें और पानी डालकर स्मूथ पेस्ट तैयार करें
- फेस पैक को चेहरे पार्क लगाएं और सूखने दें
- पैक सुख जाएँ तब चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
3. बेसन और एलोवेरा | Besan And Aloevera Gel:
बेसन और एलोवेरा जेल का फेस पैक बनाकर लगाने के कई सारे फायदे है. बेसन त्वचा के लिए प्राकुतिक एक्स्फोलीएटर का काम करता है जो त्वचा पर मोजूद डेड स्किन सेल्स को हटाता है और एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल गुण और मॉइस्चराइजिंग गुण होते है जो त्वचा को हाइड्रेट करते है व त्वचा को शांत करते है.
इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन लें
- बेसन में दो चम्मच एलोवेरा जेल डालें
- दोनो को अच्छी तरह मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें
- इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने दे
- ठंडे पानी से चेहरे को धो लें
4. बेसन और कच्चा दूध | Besan And Raw Milk:
ये फेस पैक त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा साफ और कोमल बनती है व दूध में मोजूद गुण त्वचा को हाइड्रेट करते है. ये पैक चेहरे पर मोजूद दाग-धब्बों को कम करने और चेहरे के अनचाहे बालों को कम करने में मदद करता है. दूध में मोजूद लैक्टिक एसिड चेहरे के रंग को हल्का करता है.
इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच कच्चा दूध मिलाएं
- दोनों पदार्थों को अच्छी तरह से मिलाएं तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं
- सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
5. बेसन और शहद | Besan And Honey:
बेसन और शहद से बना फेस पैक त्वचा की कई प्रकार की समस्याओ के लिए फायदेमंद होता है. ये त्वचा को प्राकुतिक रूप से एक्स्फोलीएट करता है और त्वचा के रोम छिद्रों को गहराई से साफ करता है. शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है जिससे त्वचा मुलायम बनती है. इन दोनों में मोजूद एंटी बैक्टीरियल गुण मुहासों को ठीक करने में मदद करते है.
इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन लें
- एक चम्मच शहद मिलाएं
- आवश्यकता के अनुसार गुलाब जल या दूध मिलाए और पेस्ट को अची तरह मिलाएं
- तैयार पैक को त्वचा पर लगाकर सूखने दे
- सूखने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
6. बेसन और दही | Besan And Curd:
बेसन और दही से बना फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाने से कई सारे फायदे होते है. इसको त्वचा पर लगाने से दाग-धब्बों और मुहासों को हल्का करने में मदद करता है. ये फेस पैक त्वचा पर मोजूद टैनिंग को हटाने में भी मदद करता है.
इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन लें और एक चम्मच दही लें
- दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें
- इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दे
- ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें
7. बेसन और नींबू | Besan And Lemon:
बेसन और नींबू से बना फेस पैक त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. नींबू में मोजूद विटामिन सी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है. ये त्वचा से अतिरिक्त तेल को हटाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है. ये त्वचा को टाइट बनाता है और त्वचा पर मोजूद झुरियों को कम करने में मदद करता है.

इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन लें
- दो से तीन बूँद नींबू का रस डालें
- अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे त्वचा पर लगाएं
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर अच्छे से सूखने दे
- ठंडे पानी से चेहरे को धो लें
8. बेसन, टमाटर और शहद | Besan, Tomato And Honey:
बेसन,टमाटर और शहद से बना फेस पैक त्वचा पर लगाने के कई सारे फायदे है. यह त्वचा को साफ करता है और टैनिंग को कम करने में मदद करता है. टमाटर में मोजूद ब्लीचिंग गुण त्वचा को गोरा बनाने में मदद करता है. टमाटर और शहद दोनों ही त्वचा को पोषण देते है और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते है.
इस प्रकार बनाएं
- दो चम्मच बेसन लें इसमें एक टमाटर का पल्प मिलाएं
- एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं
- इसे अच्छी तरह से मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें
- तैयार पैक को चेहरे पर्व लगाकर सूखने दें
- ठंडे पानी से चेहरे को साफ कर लें
यह भी पढ़ें: त्वचा को निखारने के लिए उबले हुए चावल का फेस पैक।
खीरा का सेवन करने के फायदे त्वचा के लिए
बेसन फेस पैक के फायदे | Benefits Of Besan Face Pack:
गर्मियों में चुकंदर के फायदे स्वास्थ्य और त्वचा के लिए
- दाग-धब्बें कम करता है
- ग्लोइंग स्किन बनाता है
- एक्स्फोलीएट करता है
- त्वचा को साफ बनाता है
- एंटी एजिंग गुण प्रदान करता है
- ऑयली स्किन को कंट्रोल करता है
1. कोन सा फेस पैक तुरंत चमक देता है?
कॉफ़ी का फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाने से चेहरे पर तुरंत चमक आती है. एक चम्मच कॉफ़ी में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं इसे अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट तैयार करें. पैक को त्वचा पर लगाकर कुछ देर तक रहने दे सुख जाने के बाद चेहरे को साफ कर लें.
2. चेहरे का तेज कैसे बढ़ाएं?
1. पर्याप्त नींद लें
2. स्वस्थ आहार लें
3. त्वचा की देखभाल करें
4. नियमित व्यायाम करें
3. क्लियर स्किन कैसे पाएं?
1. त्वचा की देखभाल करें
2. दिन में दो बार चेहरे को धोएं
3. हाइड्रेटेड रहे
4. संतुलित आहार को शामिल करें
5. सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें