गुलाबी होंठ बनाए रखने के लिए लगाए यह 8 स्क्रब | 8 Best DIY Scrub For Pink Lips
गुलाबी होंठ | Pink Lips:
किसकी इच्छा नहीं होती गुलाबी होंठ की हर कोई चाहता है उनके होठ गुलाबी हो लेकिन व्यस्थ दिनचर्या के चलते हम अपने होठों का ध्यान ही नही रख पाते है जिसकी वजह से कही बार हमारे होठ काले हो जाते है जो दिखने में अच्छे नहीं लगते। व्यस्थ दिनचर्या न केवल हमारे होठ खराब होते है बल्कि स्किन का ध्यान न देने पर त्वचा भी खराब होने लग जाती है जैसे हम होठों को नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के साथ ठीक कर सकते है वैसे ही स्किन को भी नेचुरल इंग्रेडिएंट्स और नेचुरल फूड्स का उपयोग करके ठीक कर सकते है।
होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप कही सारे प्राकृतिक पदार्थ का उपयोग कर सकते है जिनसे आपके होठ न सिर्फ गुलाबी होगे बल्कि आपके फटे हुए होठ भी ठीक होगे आपके होठ हाइड्रेट बने रहेगे। होठों को गुलाबी बनाने के लिए कही लोग केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है कही बार उन केमिकल प्रोडक्ट्स से आपके होठ गुलाबी होने की जगह और ज्यादा खराब हो जाते है। कही सारे प्राकृतिक पदार्थ से आप होठों के कालेपन को कम कर सकते है। होठों पर आप कही सारे प्राकृतिक पदार्थ लगा कर उन्हे स्वस्थ बना सकते है।

आज यहां हम इस आर्टिकल में कुछ घरेलू स्क्रब के बारे में जानेंगे जो आपके होठों को गुलाबी बनाने में आपकी मदद करेगा।
गुलाबी होंठ के लिए कुछ टिप्स | Some Tips For Pink Lips:
- धूम्रपान का सेवन न करें।
- लीप मसाज।
- एक्सफोलिएट।
- लीप स्क्रब।
- लीप मास्क।
गुलाबी होंठ के लिए प्राकृतिक स्क्रब | Scrub For Pink Lips:
1. कॉफी लीप स्क्रब | Coffee Lip Scrub:
कॉफी के फेस पैक तो सभी ने सुने होगे कॉफी फेस के लिए फायदेमंद है वैसे ही कॉफी लिप्स के लिए भी फायदेमंद है। ये त्वचा को मुलायम करती है और उसका रंग निखारती है।कॉफी के स्क्रब से होठ मुलायम और चमकदार बनते है।

कॉफी पाउडर ले 2 चम्मच और उसक अंदर 1 चम्मच शहद डालकर होठ पर स्क्रब कीजिए जिससे आपके होठ अच्छे होगे।
2. पुदीना स्क्रब | Mint Scrub:
पुदीना स्क्रब करने से आपके होठ हरे भरे दिख सकते है और आपके होठों को हाइड्रेट करेगा। इस स्क्रब से होठों पर मसाज करने से आपके होठों का रंग निखरता है।
1/4 कप शक्कर, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 बूंद मिंट ऑयल।
3. ब्राउन शुगर और शहद का स्क्रब | Brown Sugar And Honey Scrub:
ब्राउन शुगर और शहद का स्क्रब लगाने से आपके होठ साफ होगे। शहद के इस्तेमाल से आपके होठ मुलायम होगे और उनके कलर में निखार आएगा।
1 चम्मच शहद, 1 चम्मच ब्राउन शुगर और मिक्स करने के लिए 2 से 3 बूंद नारियल तेल या फिर एसेंशियल ऑयल ले। इस स्क्रब को आप हफ्ते में 2 से 3 बार उपयोग में ले।
4. नारियल तेल और शहद का स्क्रब | Coconut Oil And Honey Scrub:
नारियल तेल और शहद का स्क्रब लगाने से आपके होठ धीरे धीरे गुलाबी होने लगेगे। नारियल तेल आपके फटे होठों को ठीक करता है और उनको हाइड्रेट करता है। शहद को होठों पर लगाने से होठ मुलायम होते है।
2 चम्मच नारियल तेल, 1चम्मच शहद और थोड़ी सी शक्कर मिलाकर इसे अपने होठों की मसाज करें।
5. संतरे के छिलके का स्क्रब | Orange Peel Powder Scrub:
संतरा विटामीन – सी से भरपुर होता है जो गुलाबी होंठ बनाने का काम करता है। होठों को कालेपन से बचाता है और संतरे के छिलके का स्क्रब हाइपर पिग्मेंटेशन की प्रोब्लम कम होती है। इस स्क्रब को लगाने से होठों का रूखापन कम होता है और त्वचा की मृत्त कोषिकाएं खत्म हो जाती है।
2 संतरे के छिलके, 1 चम्मच ऐलोवेरा जेल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 1 चम्मच दूध को मिक्स करके अपने होठों पर मसाज करें।
6. चीनी और नींबू का रस | Sugar And Lemon Juice:
चीनी और नींबू के रस का स्क्रब बना कर लगाने से होठ की डेड स्किन निकल जाती है और होठ स्वस्थ होते है। होठ को कालेपन से बचाता है और उन्हें गुलाबी बनाता है। नींबू एक अच्छा ब्लीचिंग एजेंट है।
1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच पैट्रोलियम जेली और शक्कर डालकर मिक्स करके होठ पर मसाज करें।
7. कोको पाउडर और बादाम का तेल | Coco Powder And Almond Oil:
कोको पाउडर होठों को मुलायम और मोटा बनाता है। बादाम का तेल होठों को हाइड्रेट करता है और होठों को गुलाबी बनाता है। इस स्क्रब को होठ पर लगा कर मसाज करने से आपके होठ गुलाबी होने लगते है।

1 चम्मच कोको पाउडर और 1 चम्मच बादाम का तेल मिक्स करके होठों पर मसाज करें और 5 मिनट तक रहने दे धीरे धीरे आपके होठ गुलाबी होने लगेगे।
8. कॉफी और जैतून का तेल | Coffee And Olive Oil:
कॉफी में कैफीन होता है जो होठों को जीवित कर देती है और होठ चमकने लगते है। कैफिन रक्त प्रवाह उत्तेजित करता जिससे आपके होठ गुलाबी होने लगते है। ऑलिव ऑयल होठों को हाइड्रेट करता है और गुलाबी होंठ बनाने में मदद करता है।
1 चम्मच कॉफी पाउडर और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को ले और मिक्स करदे फिर धीरे धीरे इसे होठों पर लगाए।
होंठों को गुलाबी बनाने के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies To Make Lips Pink:
- स्क्रबिंग।
- बीटरुट लिप बॉम।
- चुकंदर रस।
- नारियल तेल।
- बर्फ।
- धूम्रपान से बचें।
- कैफीन सीमित करें।
- गुलाब जल।
- शहद और चीनी।
- हाइड्रेशन।
होंठ काले होने के कारण | Reasons For Black Lips:
- धुम्रपान।
- पोषक तत्वों की कमी।
- केमिकल प्रोडक्ट्स।
- सूरज की किरणों से काले होना।
- प्रेगनेंसी।
- ड्रग एलर्जी।
- होठों को चाटना।
- खुशबू वाली लीप बॉम।
- पानी की कमी के कारण।
- दवाओं के कारण।

यह भी जानें: इस तरह इस्तेमाल करें लिप स्क्रब।
1. स्क्रब कितनी देर तक करे?
स्क्रब 2 से 3 मिनट तक ही करना चाहिए उसके बाद वॉश करले।
2. होठ पर स्क्रब करने से क्या अच्छा होता है?
होठों पर स्क्रब करने पर फटे होठों और सूखे होठों को रोकने के लिए उपयोग में लिया जाता है। स्क्रब आपके होठ से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है।
1. होठ पर स्क्रब करने के फायदे?
होठों पर स्क्रब करने से होठ स्वस्थ और मुलायम होने लगते है। स्क्रब से होठ हाइड्रेट रहते है।