8 हेयर मास्क: बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए गर्मियों में लगाएं ये हेयर मास्क | 8 Best Hair Mask For Healthy Hair
बालों को स्वस्थ और चमकदार | Healthy And Shiny Hair:
गर्मियों के समय में बाल फ्रिज़ी और बेजान हो जाते है उन्हें स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए उनकी अच्छे से देखभाल करनी बेहद जरुरी है. गर्मियों के समय में बालों की देखभाल करने के लिए हमें कुछ चीजों को अपनाना चाहिए जैसे बालों में तेल से मसाज करना व बालों को ठंडे पानी से धोना और बालों के लिए हीट स्टाइलिंग उपकरणों का इस्तेमाल न करना.

गर्मियों में बालों को रुखे और बेजान होने से बचाने के लिए बालों पर घर में मोजूद प्राकुतिक पदार्थों से बना हेयर मास्क लगाना. ये हेयर मास्क बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाएं रखने में मदद करते है इससे बाल चमकदार बनते है. इन हेयर मास्क को बालों में लगाने से बालों का विकास होता है और बाल मुलायम बनते है.
बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए हेयर मास्क
1. केला और दही का मास्क
केले और दही से बना हेयर मास्क लगाने से बालों को कई सारे फायदे होते है. केला और दही दोनों ही बालों में नमी प्रदान करने का काम करते है इससे रुखे बाल मुलायम और चमकदार बनते है. ये हेयर मास्क बालों के लिए कंडीशनर का काम करता है इससे बालों को नमी मिलती है. दही और केले में मोजूद पोषक तत्त्व बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने में मदद करता है.

इस प्रकार बनाएं
- पके हुए केले को मेश करें
- इसमें दही और शहद मिलाएं
- इस मास्क को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं
- इस मास्क को बालों पर 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दे
- इसे सादे पानी से धोकर शैम्पू से धो लें
2. एलोवेरा और नारियल तेल का मास्क
एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बना हेयर मास्क लगाने से बालों को कई सारे फायदे होते है. एलोवेरा जेल और नारियल तेल से बना हेयर मास्क बालों को मॉइस्चराइज करता है और बालों में नमी बनाएं रखने का काम करता है. ये स्कैल्प से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है और स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है. ये मास्क बालों को मजबूत बनाता है जिससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
गर्मियों में बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये टिप्स
इस प्रकार बनाएं
- एलोवेरा जेल और उसमे नारियल तेल को मिलाएं इन दोनों को अच्छे से मिलाकर मास्क तैयार करें
- इस मास्क को बालों पर 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दे
- इस मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते है
3. दही और शहद का मास्क
दही और शहद से बने हेयर मास्क को बालों में लगाने से कई सारे फायदे होते है. दही और शहद दोनों ही बालों को मॉइस्चराइज करने में मदद करते है इससे रुखे बेजान बाल मुलायम और स्वस्थ बनते है. शहद में मोजूद एंटी बैक्टीरियल गुण स्कैल्प की खुजली और रुसी जैसी समस्या को नियंत्रण करता है. ये बालों को पोषण देता है जिससे बाल मजबूत बनते है और टूटते नहीं है.
इस प्रकार बनाएं
- एक कटोरी में दही लें और इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें
- तैयार मास्क को बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दे
- बाद में नार्मल पानी से बालों को धो लें
4. एवोकाडो और शहद मास्क
एवोकाडो और शहद से बना हेयर मास्क बालों को कई प्रकार से फायदा पहुचाता है. ये बालो मॉइस्चराइज करता है जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते है. एवोकाडो बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है जिससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है. शहद में मोजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण स्कैल्प को स्वस्थ बनाता है और रुसी की समस्या से छुटकारा दिलाता है.
इस प्रकार बनाएं
- एक एवोकाडो को अच्छी तरह से मेश कर लें
- इसमें एक से दो चम्मच शहद मिलाएं
- इन दोनों को अची तरह से मिलाएं
- तैयार मास्क को बालों में अच्छे से लगाएं
- कुछ देर बाद पानी से बालों को धो लें
5. दालचीनी और नारियल का तेल मास्क
ये मास्क बालों के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. इससे बालो के झड़ने की समस्या कम होती है, बालों में रुसी से छुटकारा दिलाता है और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है. ये हेयर मास्क बालों को मजबूत बनाता है जिसकी वजह से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है. ये दोनों मिलकर बालों को पोषण देते है और बालों को स्वस्थ बनाते है.
इस प्रकार बनाएं
- एक चम्मच दालचीनी का पाउडर लें और उसमे दो से तीन चम्मच नारियल का तेल मिलाएं
- इन दोनों को अच्छे से मिलाकर हलके हाथो से स्कैल्प पर मालिश करें
- इसे 25 से 30 मिनट के लिए लगा रहने दे बाद में बालों को नार्मल पानी से धो लें
6. आवंले का हेयर मास्क
आंवले से बना हेयर मास्क लगाने से बालों को कई सारे फायदे होते है. आंवला बालों की कई समस्या से छुटकारा दिलाता है इससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत बनते है. आंवले में कैल्शियम, आयरन और विटामिन सी जैसे अन्य पोशाक्ल तत्त्व होते है जो बालों को स्वस्थ बनाने मब मदद करते है.
आंवले का मास्क इन चीजों में मिलाकर बना सकते है
- आंवला और करी पत्ता का मास्क
- आंवला और काले तिल का मास्क
- आंवला और दही का मास्क
- आंवला और अंडे का हेयर मास्क
7. नीम का हेयर मास्क
नीम से बना हेयर मास्क बालों को कई तरह से फायदा पहुचाता है इससे बालों में रुसी की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. नीम के पत्तो का पेस्ट स्कैल्प में लगाने से स्कैल्प को संक्रमण से दुर रखा जाता है और बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा पाया जाता है. इसे बालों में लगाने से बालों के रोम छिद्र साफ होते है जिससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है.

इस प्रकार इस्तेमाल करें
- नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर इसे बालों की जड़ो में और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं
- इसे 30 मिनट तक रहने दे
- बालों को अच्छे से शैम्पू से धो लें
8. दही और मेथी का मास्क
दही और मेथी से बना हेयर मास्क लगाने से बालों को कई सारे फय्द्स होते है. ये हेयर मास्क बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करता है. मेथी के बीज में मोजूद पोषक तत्त्व बालों के विकास को बढ़ावा देते है और दही स्कैल्प को गहराई से साफ करता है जिससे स्कैल्प पर मोजूद अतिरिक्त गंदगी निकल जाती है.
इस प्रकार बनाएं
- मेथी को पानी में रात भर के लिए भिगों दें
- मेथी को पानी से अलग करके पिस लें
- पिसे हुए पेस्ट में दही मिलाएं और पेस्ट तैयार करें
- इस मास्क को बालों में अच्छे से लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें
- बाद में बालों नको नार्मल पानी से धो लें
यह भी पढ़ें: झड़ते बालों के लिए सबसे बेस्ट तेल
बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल
हेयर मास्क लगाने के नुकसान
- सफेद बाल
- बालों का झड़ना
- चिपचिपे बाल
- रेसेज और खुजली
- अतिरिक्त तेल उत्पादन
- रुसी की समस्या
- स्कैल्प में एलर्जी
1. क्या हेयर मास्क सच में काम करता है?
हां बिल्कुल हेयर मास्क बालो के लिए फायदेमंद हो सकता है. हेयर मास्क बालों के लिए डीप कंडीशनिंग का काम करता है जिससे बालों को पोषण मिलता है और बालों में नमी मिलती है. ये बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है इससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है.
2. हेयर मास्क और कंडीशनर में क्या अंतर है?
हेयर मास्क और कंडीशनर दोनों ही बालों को पोषण देने का काम करते है लेकिन दोनों में अंतर है. कंडीशनर का इस्तेमाल शैम्पू के बाद किया जाता है और हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों को धोने से पहले किया जाता है और उसे बालों में ज्यादा देर तक छोड़ा जाता है.