चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए 8 सीरम | 8 Best Serum For Glowing Skin
सीरम चमकदार त्वचा के लिए | Serum For Glowing Skin:
हर कोई चाहता है उनकी त्वचा चमकदार हो जिसके लिए वह कही तरह के उपाय करते है जैसे की प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए। त्वचा पर मौजूद दाग – धब्बों को कम करने के लिए कुछ घरेलू फेस पैक व घरेलू नुस्खे को आजमाना।
चमकदार त्वचा के लिए लोग कही तरह के मार्केट में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिससे कही बार किसी प्रकार के केमिकल से एलर्जी होती है जिसे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। शरीर का ध्यान रखने के साथ ही बेहद जरुरी है त्वचा का ध्यान रखना हमारी त्वचा स्वस्थ रहेगी तो हमारा चेहरा चमकदार लगेगा।

त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए कुछ ऐसे सीरम के बारे में जानेंगे जो आपकी त्वचा को चमकदार बनायेगे और आपके चेहरे की त्वचा को हाइड्रेट रखेगे। अगर आप चेहरे के लिए कोनसा सीरम अच्छा है ये जानना चाहते है तो ये विटामिन सी से भरपूर सीरम का इस्तेमाल करें। चमकदार त्वचा के लिए हम घर में मौजूद प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते है।
ये विटामिन सी से भरपूर सीरम आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ ही आपके चेहरे पर मुस्कान दाग-धब्बों को कम करने में आपकी मदद करेगा।
सीरम क्या होता है | What Is Serum:
सीरम एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जिसे त्वचा को सॉफ्ट और रंग को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फेस सीरम आपके चेहरे को एक अच्छा ग्लो देता है जिससे आपकी त्वचा चमकदार दिखती है। ये सीरम आपकी त्वचा पर मौजूद झूरियो को कम करने में मदद करता है। सीरम हमेशा अच्छा ले अपनी त्वचा के अनुसार सीरम का चुनाव करें।
सीरम मॉइश्चराइजर जैसा लाइट वेट होता है लेकिन ये क्वालिटी में मॉइश्चराइजर से बेहद बेहतर होता है। फेस सीरम को जब भी फेस पर लगाते है तब त्वचा चमकदार दिखती है। जब भी फेस सीरम अपनी त्वचा पर लगाएं तब हमेशा ध्यान रखे की आपने क्लींजर से अपने चेहरे को अच्छे से साफ किया है।
चमकदार त्वचा के लिए 8 बेस्ट सीरम | 8 Best Serum For Glowing Skin:
1. कैफीन सीरम | Caffeine Serum:
कॉफी एक्सट्रैक्ट त्वचा को हील करता है और जलन को कम करने का काम करता है। इस सीरम में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है और ये आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने का काम करता है। उम्र के साथ त्वचा मृत हो जाती है ये त्वचा को पुर्नजीवित करता है।
इसके अंदर पाए गए पदार्थ ज्यादातर प्रकृति से उत्पन्न होते है। यह त्वचा पर मौजूद सूजन जैसी समस्या से निजात दिलाता है। ये सीरम त्वचा को हानिकारक किरणे UV से बचाता है। इसे लगाने से चेहरे के काले दाग – धब्बे कम होते है।
2. विटामिन सी सीरम | Vitamin-C Serum:
विटामिन सी में एंटी एजिंग गुण पाएं जाते है ये त्वचा में कोलेजन को बढ़ाता है जिसकी वजह से त्वचा पर मौजूद एजिंग और झुरियां कम होती है। विटामिन सी सीरम का रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर प्राकृतिक चमक आती है। यह आपकी त्वचा को ताजा और स्वस्थ बनाने में मदद करता है।

विटामिन सी सीरम में ह्यालुरोनिक एसिड होता है जो त्वचा में नमी लाने का काम करता है। ये सीरम आपकी त्वचा की झुरियां और फाइन लाइंस को कम करता है, ये सूरज की किरणों से त्वचा की रक्षा करता है। ये चेहरे की डलनेस को दूर करके चेहरे को चमकदार बनाता है।
3. उबटन फेस सीरम | Ubtan Face Serum:
उबटन फेस सीरम त्वचा पर प्राकृतिक चमक लाता है। उबटन फेस सीरम में पाए जाने वाले घटक त्वचा में चिकनाई और चमक लाने में मदद करते है। इस सीरम में तेल, हयालूरोनिक एसिड और खनिजों से समृद्ध होता है। यह सीरम त्वचा विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण किया गया है इसे आप किसी भी प्रकार की त्वचा पर लगा सकते है।
यह सीरम त्वचा की बनावट में सुधार करता है, त्वचा के रंग को हल्का करता है और इससे त्वचा चिकनी और चमकदार बनती है। सीरम को आप त्वचा पर लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करले फिर ही सीरम लगाएं।
4. मुंहासा रोधी फेस सीरम | Anti Acne Face Serum:
यह मुहांसा रोधी सीरम त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है। यह सीरम कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ाता है और आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है। इसके अंदर टी ट्री ऑयल, नीम लीफ ऑयल, ट्रिपेपटाइड और केवियर लाइम फ्रूट एक्सट्रैक्ट पाए जाते है।
यह सीरम ब्लैकहेड्स, वाइटहीड्स और अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करता है। ये मुंहासे को कम करने में मदद करता है। इससे त्वचा पर आने वाली सूजन जैसी समस्या कम होती है।
5. गुलाब फेस सीरम | Rose Face Serum:
गुलाब फेस सीरम प्राकृतिक पदार्थ से बना है। गुलाब में प्राकृतिक तेल पाया जाता है जो त्वचा के पीएच स्तर को नियंत्रित रखता है। इसका इस्तेमाल करने से त्वचा जवां बनी रहती है और ये त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। यह सीरम त्वचा पर आने वाली रेडनेस, पिंपल्स और एक्जिमा जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है।
गुलाब सीरम आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है, इस सीरम से आपकी त्वचा मुलायम बनती है। गुलाब आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। इस सीरम को आप रोजाना अपनी त्वचा पर लगा सकते है।
6. एंटी एजिंग फेस सीरम | Anti Ageing Face Serum:
एंटी एजिंग सीरम आपकी त्वचा के लिए बेहद ही लाभकारी होता है। इसका रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा जवां दिखने लगेगी। इस सीरम का इस्तेमाल करने से फेस पर मौजूद रिंकल्स, एक्ने, डार्क स्पॉट्स और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करता है।
ये सीरम पुरुष और महिलाएं दोनो इस्तेमाल कर सकते है। इस सीरम को लगाने से आपकी त्वचा चमकदार बनती है। एंटी एजिंग सीरम न सिर्फ चेहरे को चमकदार बनाते है बल्कि स्किन टोन में बदलाव लाने में मदद करता है।
7. ग्रीन टी फेस सीरम | Green Tea Face Serum:
ग्रीन टी फेस सीरम आपकी त्वचा पर मौजूद महीन रेखाओं और झुरियों को कम करता है इससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है। ग्रीन टी स्किन को ब्राइटन करने का काम करता है। ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट का एक बेहतरीन स्त्रोत है ये स्किन को पूरी दुनिया से डिटॉक्स करने में मदद करता है।
इस सीरम को आप रोजाना अपनी त्वचा पर लगा सकते है। ग्रीन टी को हर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है जैसे की बॉडी लोशन, शॉवर जेल, फेस पैक और नाइट क्रीम में शामिल किया जाता है।
8. हाइड्रेटिंग सीरम | Hydrating Serum:
हाइड्रेटिंग सीरम में विटामिन बी पाया जाता है जो त्वचा को हाइड्रेट बनाए रखने का काम करता है। इसको लगाने से त्वचा चिकनी और हाइड्रेट बनी रहती है। यह सीरम त्वचा को गहराई से पोषण देने का काम करता है। यह त्वचा में लंबे समय तक नमी बनाए रखता है।

हाइड्रेटिंग सीरम में हयालूरोनिक एसिड होता है जो त्वचा में पानी को बांधने का काम करता है इससे आपकी त्वचा ताजा और जवां दिखती है। इसे आप रोजाना इस्तेमाल कर सकते है।
सीरम लगाने के फायदे | Benefits of Applying Serum:
सीरम को त्वचा पर लगाने के कही सारे फायदे है ये आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने का काम करता है। सीरम आपकी त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
- स्किन एजिंग को दूर करता है।
- स्किन टेक्सचर को सुधारता है।
- डार्क सर्कल्स को दूर करता है।
- सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।
- त्वचा पर आई सूजन और रुखापन को कम करता है।
फेस सीरम के प्रकार | Types Of Face Serums:
- हाइड्रेटिंग सीरम
- ब्राइटनिंग सीरम
- एंटी एजिंग सीरम
- एक्सफोलाइटिंग सीरम
- फार्मिंग सीरम
- एंटी ऑक्सीडेंट सीरम
- स्पष्टीकरण सीरम
- AHA या BHA सीरम।
फेस सीरम कब लगाना चाहिए | When Should Face Serum Be Applied:

- सीरम को त्वचा पर लगाने से पहले हमेशा चेहरे को अच्छे से साफ करें। केमिकल फ्री फेस वॉश से चेहरे को साफ करे फिर तौलिए से फेस पर अच्छे से थपथपाकर चेहरे को सूखा लें।
- कॉटन बॉल की सहायता से फेस पर टोनर लगाएं।
- टोनर लगाने के बाद त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ सीरम लगाएं।
- सीरम को त्वचा में अवशोषित होने दे फिर मॉइश्चराइजर लगा लें।
सीरम लगाने से पहले जानें ये महत्वपूर्ण बातें | Know These Important Things Before Applying Serum:
- सीरम का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि सीरम आपकी त्वचा के अनुसार ही हो।
- सीरम में कोई ऐसा पदार्थ न हो जिससे आपको एलर्जी हो।
- सीरम लगाने से पहले हमेशा ध्यान रखे की आपका चेहरा साफ किया हुआ हो।
- सीरम को हमेशा ड्रॉपर से ही लगाएं।
- सीरम की 3,4 बूंद ही ले ज्यादा सीरम लगाने से त्वचा ऑइली दिखने लगेगी।
- सीरम को हथेलियों पर लेकर अच्छे से फैलाएं।
- सीरम लगाने के 1,2 मिनट बाद मॉइश्चराइजर लगाएं।
- सुबह सीरम लगाते है तो सीरम लगाने के बाद सनस्क्रीन जरुर लगाएं।
1. कोनसा सीरम त्वचा को गोरा बनाता है।
विटामिन सी फेशियल सीरम आपकी त्वचा को गोरा बनाने के साथ ही चमकदार बनाने में मदद करता है। इस सीरम में हल्दी, एलोवेरा जेल, जोजोबा ऑयल और रेटिनॉल जैसी महत्वपूर्ण सामग्रियों के साथ बनाया गया है।
2. कौनसे विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ता है?
सामान्य विटामिन बी 12 की कमी से चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों से त्वचा का रंग काला पड़ने लगता है।