|

सफेद बालों को 7 दिन में जीवनभर के लिए काला करने का चमत्कारी घरेलु नुस्खा : करोड़ो में एक नुस्खा | 8 Best Home Remedy To Blacken White Hair In 7 Days

सफेद बालों को काला कैसे करें | How To Blacken White Hair:

हर किसी की चाहत होती है उनके बाल काले और घने हो लेकिन आज कल की व्यस्थ दिनचर्या के कारण कही लोग अपने बालों की देखभाल ही नही कर पाते है जिसकी वजह से उनके बाल खराब हो जाते है। बाल काले करने के लिए कही लोग कही सारे केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है।

बाल काले करने के लिए हमे हमारी डाइट में भी कुछ बदलाव करने की जरुरत है जिससे हमारी बॉडी को जिस विटामिन की जरुरत है वह मिलेंगे व हमारा शरीर और बाल स्वस्थ रहेंगे। मानसून में बाल झड़ने से रोकने के लिए घर में मौजूद प्राकृतिक पदार्थ से घरेलू उपाय करे जिससे आपके बाल झड़ने कम होगे।

बालों को काला करने के साथ ही ये भी बेहद जरुरी है की हमारे बाल मजबूत और घने हो। बालों को काला करने के साथ ही हमारे बाल मुलायम और स्वस्थ हो इसके लिए हम कही सारे प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते है।

सफेद बालों को काला

यहां इस आर्टिकल में हम कुछ प्राकृतिक पदार्थ के बारे में जानेंगे जो हमारे बालों को प्राकृतिक रुप से काला बनाने का काम करेगा।

सफेद बालों को काला करने के लिए घरेलू उपाय | Home Remedies To Blacken White Hair:

1. कड़ी पत्ता | Curry Leaves:

कड़ी पत्ता के कही सारे फायदे है बालों के लिए यह आपके बालों को काला बनाने में मदद करता है। कड़ी पत्ते में पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन बी हेयर फॉलिकल्स में मेलानिन के उत्पादन में बढ़ावा देता है यह बालों को सफेद होने से रोकता है।

कड़ी पत्ते को आप तेल बनाकर या फिर आप इसका हेयर मास्क बनाकर लगा सकते है इससे आपके बाल धीरे धीरे काले होने लगेंगे। यह आपके बालों को चमकदार और मजबूत बनाने का काम करेगा।

2. काली चाय | Black Tea:

कही लोग सोचते है की चाय पीने से हमारी त्वचा काली होती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है। काली चाय में टैनिक एसिड पाया जाता है जो आपके बालों को जल्दी से काला बनाने में मदद करता है। यह आपके बाल को चमकदार व घना बनाता है।

काली चाय से आप अपने बालों को धो सकते है, इसका आप हेयर मास्क बनाकर लगा सकते इसका आप स्प्रे बनाकर बालों में स्प्रे कर सकते है। काली चाय के साथ आप अजवाइन, तुलसी पत्ते और कॉफी पाउडर मिलाकर बालों में लगा सकते है।

3. गुड़हल | Hibiscus:

गुड़हल के कही सारे फायदे है बालों के लिए ये आपके बालों को काला बनाने के साथ ही आपके बालों को मजबूत बनाने का काम करता है। गुड़हल के फूल का आप हेयर मास्क बनाकर अपने बालों में लगा सकते है। गुड़हल के फूल में एमिनो एसिड और फ्लेवोनॉयड पाया जाता है जो आपके बालों को काला बनाता है।

गुड़हल का फूल का आप हेयर मास्क बनाकर लगा सकते है। इसको बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल के साथ गुड़हल के पत्ते को मिलाकर मास्क बनाए व इसका आप हेयर ऑयल भी बनाकर अपने बालों में लगा सकते है।

4. एलोवेरा | Aloevera:

एलोवेरा के कही फायदे है यह न सिर्फ आपके बालों के लिए फायदेमंद है बल्कि इसको लगाने से आपकी त्वचा भी चमकदार बनती है। इसमें पाए जाने वाला एंटी ऑक्सीडेंट आपके बालों को काला बनाने के साथ ही आपके बालों को मुलायम बनाता है।

एलोवेरा को आप बालों में कही तरह से लगा सकते है इसको आप हेयर मास्क के रुप में या फिर किसी भी प्राकृतिक पदार्थ में मिलाकर बालों में अच्छे से मसाज कर सकते है इससे आपके बाल जल्दी से काले और घने बनेंगे।

5. आंवला | Gooseberry:

आंवला शरीर को कही तरह से फायदा पहुंचाता है इसके सेवन करने के कही सारे फायदे है। ये विटामिन सी से भरपूर होता है इसका सेवन आप अचार या फिर इसे आप कच्चा भी खा सकते है। इसमें कॉपर की अच्छी मात्रा होती है जो मेलानिन को बढ़ाता है और मेलानिन आपके बालों को काला बनाती है।

आंवले का आप सेवन भी कर सकते है या फिर इसका आप तेल बनाकर लगा सकते है जो आपके बालों को काला और चमकदार बनाने का काम करता है।

6. मेंहदी | Henna:

मेंहदी बालों को पोषण देती है इसको लगाने से बालों का रंग काला बना रहता है। पुराने जमाने से ही मेंहदी को बालों को काला करने के लिए उपयोग में लिया जाता है यह एक प्राकृतिक तरीका है बालो को काला करने का। यदि आप बालों में किसी प्रकार का केमिकल प्रोडक्ट नही लगाना चाहते है तो आप बालों में मेंहदी को लगा सकते है।

मेंहदी को बालों में लगाने के लिए आप मेंहदी में प्राकृतिक पदार्थ को शामिल करके लगा सकते है। मेंहदी को आप तेल के साथ और चाय पत्ती का पानी मिलाकर लगा सकते है इससे आपके बाल लंबे समय तक काले बने रहेगें।

7. सरसों का तेल | Mustard Oil:

सरसों के तेल में भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो आपके बालों को काला बनाने मे मदद करता है। इसको बालों में लगाने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल काले बने रहते है। इसके अंदर एंटी बैक्टिरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते है जो आपके बालों में रुसी की समस्या को कम करता है।

सरसों के तेल का इस्तेमाल आप बालों को लंबा और घना बनाने के लिए कर सकते है यह आपके बालों को पोषण देता है। सरसों के तेल में आप करी पत्ता और मैथी के दाने मिलाए फिर इसे गर्म करके अपने बालों में मसाज करें।

8. नारियल का तेल | Coconut Oil:

नारियल के तेल के कही सारे फायदे है यह आपके बालों को पोषण देने के साथ ही आपके बालों को स्वस्थ बनाने का काम करता है। इस तेल की आयुर्वेदिक तेलों में गिनती होती है यह आपके बालों को धूप से बचाता है साथ ही बालों को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का सफाया करता है।

नारियल के तेल को कही लोग रेगुलर अपने बालों में लगाते है और अपने बालों की रंगत को बढ़ाते है। इसको बालों में लगाने के लिए आप इसमें करी पत्ते, मैथी के दाने, आंवला पाउडर और एलोवेरा जेल को मिलाकर लगा सकते है।

बालों को सफेद होने से रोकने के लिए क्या करें | What To Do To Prevent Hair From Turning Gray:

बालों को सफेद होने से रोकने के लिए आप बालों का कही प्रकार से ध्यान रख सकते है। आपके बाल सफेद न हो समय से पहले इसके लिए आपको कही सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे अपनी डाइट का और आप जरुरत से ज्यादा तनाव न ले हानिकारक प्रोडक्ट को अपने बालों में न लगाएं।

  • तनाव न लें।
  • विटामिन रिच फूड्स का सेवन करें।
  • कड़ी पत्ते का तेल लगाएं।
  • केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें।
  • समय पर ऑयल लगाएं।

सफेद बालों को काला करने के लिए क्या खाएं | What To Eat To Blacken White Hair:

हर कोई चाहता है उनके बाल काले हो इसलिए वह कही सारे तौर तरीके अपनाते है लेकिन सफेद बालों को काला करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है आप अपनी डाइट में बदलाव करे अपनी डाइट में स्वस्थ पदार्थों को शामिल करें।

  • विटामिन सी से भरपूर फूड्स।
  • मिनरल्स रिच फूड्स।
  • अदरक।
  • गाजर।
  • सोयाबीन।
  • आंवला।
  • काले तिल।
  • अश्वगंधा।

बाल सफ़ेद होने के कारण | Reasons For Gray Hair:

  • गलत खान-पान।
  • आनुवांशिकता।
  • तनाव।
  • प्रोटीन की कमी।
  • हानिकारक केमिकल।
  • पिट्यूटरी या थायराइड ग्लैंड जैसी बीमारी।
  • विटामिन की कमी।

बाल झड़ने के कारण | Causes Of Hairfall:

  • वंशानुगत।
  • दवाएं।
  • तनाव।
  • बालों को नुकसान पहुंचाने से।
  • पोषक तत्वों की कमी के कारण।
  • हार्मोनल असंतुलन।

सफेद बालों को काला करने के साथ कुछ योगासन | Some Yoga Asanas For Blacken White Hair:

सफेद बालों को काला करने के लिए कही तरीको में आप सफेद बाल को काला करने के लिए कुछ योगासन का सहारा ले सकते है जिससे आपके बाल काले होने में आपको मदद मिलेगी।

  • उष्ट्रासन।
  • हलासन।
  • त्रिकोणासन।
  • पवनमुक्तासन।
  • भुजंगासन।
  • वज्रासन।
  • अधो मुख श्‍वानासन।
  • शीर्षाशन।

यह भी जानें: कम उम्र में हो रहे है सफेद बाल इनको लगाकर करें काले बाल।

1. सफेद बालों को झड़ से काला कैसे करें?

सफेद बालों को काला करने के बहुत सारे तरीके है इसमें ब्लैक टी और कॉफी को मिक्स करके इस्तेमाल कर सकते है। बालों को काला करने के लिए गुड़हल के तेल का इस्तेमाल करें।

2. नाभी में क्या लगाने से बाल काले होते है?

बादाम का तेल नाभी में लगाने से बाल काले होते है। इस तेल में ओमेगा 3 फैट और विटामिन ई भरपुर पाया जाता है इन दोनों के वजह से आपके बालों का रंग काला होने लगता है।

3. आयुर्वेद में बालों को काला कैसे करते है?

आयुर्वेद में बालों को काला करने के लिए आंवला, ब्राह्मी, भृंगराज और करी पत्ते जैसे प्राकृतिक पदार्थ का सेवन किया जाता है। यह प्राकृतिक पदार्थ बालों की ग्रोथ में सुधार करके समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *