बारिश में बालों को बर्बाद होने से बचाएं! 5 मानसून हेयर केयर गाइड | Save Your Hair This Monsoon: Ultimate Rainy Season Hair Care Guide
बारिश में बालों की देखभाल
हर कोई अपने बालों से बहुत प्यार करता है लेकिन मौसम बदलते ही बाल झड़ना शुरू हो जाते है जिससे बाल झाड़ू जैसे दिखने लगते है. बालों को शैम्पू करना ही काफी नहीं होता है बालों को स्वस्थ बनाने के लिए बालों की अच्छे से देखभाल करना बहुत जरुरी होता है बालों में कंडीशनर लगाना, तेल से बालों की मसाज करना इन सबसे बाल हाइड्रेट रहते है.

बालों की देखभाल के लिए कई चीजें जरुरी है जैसे बालों को स्वस्थ बनाने के लिए डाइट में स्वस्थ फूड्स का इस्तेमाल करना जिनसे बाल मजबूत और घने बने. बारिश के समय में बालों की देखभाल के लिए कुछ घरेलु उपाय को अपनाएं जिससे बाल स्वस्थ बने रहेगे. इन दिनों में बालों की देखभाल के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना चाहिए जिससे बाल स्वस्थ बने रहें.
1. बालों को गिला न रहने दे
बारिश में बालों की देखभाल के लिए ध्यान रखे की आप अपने बालों को गिला न होने दे. बारिश का पानी अम्लीय और प्रदूषित होता है जिससे बालों को नुकसान हो सकता है. बारिश के पानी से बालों की जड़े कमजोर होती है और बाल टूटने लगते है इसलिए ध्यान रखे की आपके बालों में बारिश का पानी गया है तो आप बालों को धीरे से तोलिये की मदद से बालों को अच्छे से सुखा लें.
2. बालों में तेल लगाएं
बारिश के समय में बालों की देखभाल करते समय बालों में तेल लगाना जरुरी है इससे बालों में नमी बनी रहती है. बालों में तेल लगाने से बाल हाइड्रेट बनते है जिससे रुसी और खुजली की समस्या नहीं होती है. बारिश के मौसम में बालों के लिए आप नारियल का तेल, सरसों का तेल, आर्गन का तेल, बादाम का तेल आदि इस्तेमाल कर सकते है.

3. गुन गुने पानी से बालों को धोएं
मानसून के समय में बालों को गुन गुने पानी से धोना चाहिए. बारिश के पानी में हानिकारक रसायन होते है जो बालों को नुकसान पहुचाते है इसलिए इस समय बालों को गुन गुने पानी से धोएं जिससे स्कैल्प से साड़ी गंदगी निकल जायेगी. बारिश में बालों को धोने के लिए पहले शैम्पू से फिर कंडीशनर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है.
4. स्कैल्प की सफाई करें
इस समय स्कैल्प में गंदगी जम जाती है जिससे बाल कमजोर होके टूटने लगते है इसलिए इस समय बालों को साफ धोएं. बालों को धोने के लिए हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें. इस समय में स्कैल्प पर दही लगाकर एक्स्फोलिएट करना और गिले बालों को बांधने से बचना भी फायदेमंद हो सकता है. इस समय में बालों को कम से कम हफ्ते में 3 बार धोना चाहिए.
5. हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट से दुरी बनाएं रखे
बारिश के समय में बालों को हेयर स्टाइल करने वाले प्रोडक्ट्स से दुरी बनाएं रखनी चाहिए. इस समय में भारी और चिपचिपे प्रोडक्ट्स बालों को चिपचिपा और बेजान बना देता है जिसकी वजह से बाल उलजकर टूटने लगते है. इसलिए इस समय में बालों को प्राकुतिक रुप से स्टाइल करें न की किसी केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करे.

बालों के लिए वरदान है ये सब्जियां
बालों के विकास के लिए ये सर्वश्रेष्ठ खाद्य पदार्थ
बारिश में बाल डैमेज होने के कारण
- बारिश के समय स्कैल्प में रुसी अधिक हो जाती है जिससे स्कैल्प कमजोर होती है और बाल झड़ने लगते है.
- बारिश का पानी प्रदूषित होता है जो बालों में जाने पर बालों को नुकसान पहुचाता है.
- पसीना के कारण स्कैल्प में फंगल इन्फेक्शन हो सकता है जिससे बाल झड सकते है.
- शैम्पू और कंडीशनर का अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो सकते है.
- बाल लंबे समय तक गिले रहने पर कमजोर होकर टूटने लगते है.
- बारिश में बाल में नमी बढ़ जाती है जिससे बाल कमजोर होकर टूटने लगते है.
1. मानसून में बालों का झड़ना कैसे रोके?
1. बालों की अच्छे से देखभाल करें
2. बालों में बारिश का पानी न जाने दे
3. हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें
4. बालों के लिए हरी सब्जियां और फलों का सेवन करें
5. सिर की त्वचा को साफ रखें
2. बालों का झड़ना तुरंत कैसे रोके?
1. एलोवेरा जेल लगाएं
2. मेथी के बीज का पेस्ट लगाएं
3. प्याज का रस लगाएं
4. अंडा लगाएं
5. नारियल का तेल लगाएं
6. जैतून का तेल लगाएं