सुबह की ये 3 चीजें बना देंगी रक्षाबंधन पर आपका लुक खास | Just 3 Morning Rituals to Look Gorgeous on Rakshabandhan

रक्षाबंधन

त्योहारों पर खास दिखना है तो त्वचा का साफ होना बेहद जरुरी होता है इसलिए त्वचा की देखभाल करनी बेहद जरुरी है. त्यौहार के समय में लुक खास दिखना बेहद जरुरी है उसके लिए त्वचा पर महंगे महंगे पदार्थो का इस्तेमाल करना जरुरी नहीं है. कई लोगों को लगता है की त्वचा को चमकदार बनाने के लिए महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है.

रक्षाबंधन पर बनाएं अपनी त्वचा को चमकदार

रक्षाबंधन के समय में ये कुछ चीजों को करने से आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बन सकती है इससे त्वचा साफ और सुंदर बनेगी. त्योहारों के समय त्वचा की देखभाल के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें इससे त्वचा हाइड्रेट रहेगी जिससे त्वचा स्वस्थ बनी रहेगी. त्वचा की देखभाल करने के लिए उसे समय पर एक्स्फोलीएट करना, स्टीम लेना और फेस पैक लगाना बहुत जरुरी है इससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है.

मानसून में इन फलों का सेवन करें त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए

चावल के पानी का इस्तेमाल करे त्वचा को चमकदार बनाने के लिए

1. त्वचा को एक्स्फोलीएट करें

त्वचा को एक्स्फोलीएट करने से कई सारे फायदे होते है इससे त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाती है जिसकी वजह से त्वचा चमकदार बनती है. इससे त्वचा की खुरदरी बनावट निकल जाती है और त्वचा मुलायम दिखाई देती है. त्वचा को एक्स्फोलीएट करने से त्वचा के रोम छिद्र बंद होने से बच जाते है जिसकी वजह से त्वचा पर मुहासें होने की संभावना बढ़ जाती है.

त्वचा को एक्स्फोलीएट करने से त्वचा में रक्त परिसंचरण बेहतर तरीके से काम करता है जिसकी वजह से त्वचा में चमक आती है. इससे त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है. त्वचा को एक्स्फोलीएट करने के लिए कई सारे घरेलु पदार्थो का इस्तेमाल कर सकते है जैसे- चीनी, कॉफ़ी, बेकिंग सोडा, शहद, ओटमील, बेसन और मसूर दाल का पाउडर.

2. स्टीम लें

स्टीम लेने से त्वचा को कई सारे फायदे होते है इससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते है जिससे त्वचा में मोजूद गंदगी और मेकअप आसानी से निकल जाता है. स्टीम लेने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है जिसकी वजह से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है. स्टीम लेने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है जिसकी वजह से त्वचा को पोषण मिलता है और त्वचा स्वस्थ बनती है.

स्टीम लेने से त्वचा हाइड्रेट रहती है जिसकी वजह से त्वचा मुलायम बनती है. स्टीम लेने से त्वचा में मोजूद ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स नरम हो जाते है जिससे स्टीम लेने से आसानी से निकल जाती है. स्टीम लेने से त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है जिससे त्वचा में झुरियां की समस्या कम होती है.

3. फेस पैक लगाएं

फेस पैक लगाने से त्वचा को कई सारे फायदे मिलते है. ये त्वचा में मोजूद अतिरिक्त गंदगी, तेल और मेकअप को हटाकर त्वचा पर मोजूद मृत कोशिकाओ को हटाने में मदद करता है. फेस पैक में मोजूद तत्त्व त्वचा को हाइड्रेट करते है जिसकी वजह से त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनती है. इसमें मोजूद पोषक तत्त्व त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करते है जिससे त्वचा पर मोजूद काले दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है.

गर्मियों के दौरान त्वचा पर लगाने के लिए फेस पैक

फेस पैक से न त्वचा पर मोजूद गंदगी निकलती है बल्कि इससे त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. कुछ फेस पैक में मोजूद गुण त्वचा पर मोजूद पिम्पल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा मिलता है. इससे त्वचा में रक्त संचार बेहतर होता है जिससे त्वचा स्वस्थ बनती है.

1. इन घरेलु चीजों को कितनी देर तक लगाना चाहिए?

गुलाब जल को त्वचा पर टोनर की तरह इस्तेमाल करें और एलोवेरा जेल को 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें और बर्फ से हल्के हाथों से मसाज करें.

2. क्या सवेदनशील त्वचा वालों को इनका इस्तेमाल करना चाहिए?

सवेदंनशील त्वचा वाले लोगों को पेच टेस्ट जरुर करना चाहिए. बर्फ को त्वचा पर कभी भी डायरेक्ट न लगाएं इसे किसी कपडे में लपेटकर लगाएं.

3. क्या इन नुस्खो का असर त्वचा पर एक ही दिन में दिखेगा?

हां, ये नुस्खे तुरंत त्वचा पर ताजगी और निखार देते है खासतौर पर जब इनका इस्तेमाल सुबह किया जाएँ.

Similar Posts

One Comment

  1. GeorgeVer says:

    Hola, volia saber el seu preu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *