रक्षाबंधन से पहले चेहरे को चमकाएं इन 5 नेचुरल टिप्स से | Get Festive Glow Before Rakshabandhan With These 5 Natural Tips
रक्षाबंधन से पहले चेहरे को चमकाएं
रक्षाबंधन का त्यौहार आने वाला है जिसके लिए त्वचा को चमकाने के लिए लोग पार्लर जाना और महंगे महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रहे है लेकिन क्या आपको पता है हम अपनी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए घर में मोजूद प्राकुतिक पदार्थ से त्वचा को चमकदार बना सकते है. रक्षाबंधन पर त्वचा को स्वस्थ बनाएं रखने के लिए त्वचा की अच्छे से देखभाल करें त्वचा को एक्स्फोलीएट करें जिससे त्वचा पर मोजूद मृत त्वचा निकल जायेगी.

रक्षाबंधन भाई बहन के प्यार का त्यौहार है. इस पवित्र त्यौहार के दिन हर कोई चाहता है की वे सुंदर दिखे सबकी नजरे उन्ही पर बनी रहें. त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलु पदार्थो का इस्तेमाल करे जिससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी. यहां हम घर में मोजूद पदार्थों से चेहरे को चमकाने के बारें में जानेगे.
रक्षाबंधन पर चमकाएं अपनी त्वचा को इन उपायों से
1. ग्रीन टी
ग्रीन टी पिने से स्वास्थ्य को कई सारे फायदे होते है वैसे ही ग्रीन टी त्वचा के लिए भी कई सारे फायदे पहुचाती है. ग्रीन टी को नेचुरल टोनर के रुप में इस्तेमाल कर सकते है. इसमें मोजूद एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी ऑक्सीडेंट के गुण त्वचा को जवां बनाएं रखने में मदद करते है. ग्रीन टी को त्वचा पर लगाने से त्वचा में मोजूद विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालने में मदद मिलती है जिससे मुहांसे की समस्या नहीं होती है. ग्रीन टी में मोजूद एंटी एजिंग गुण त्वचा की झुरियों को कम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है. रक्षाबंधन से पहले अपने त्वचा पर ग्रीन टी टोनर लगाएं इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार दिखेगी.

2. गुलाब जल
गुलाब जल को कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए गुलाब जल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. गुलाब जल में मोजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल के गुण त्वचा को सुरक्षित रखने में मदद करते है. गुलाब जल को किसी भी फेस पैक में इस्तेमाल करके लगा सकते है व इसे टोनर के रुप में भी त्वचा पर लगा सकते है. गुलाब जल को नींबू के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा की टेन दूर होती है. रक्षाबंधन से पहले गुलाब जल को अपनी त्वचा पर लगाएं जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी.
3. नारियल तेल
नारियल तेल त्वचा और बालों दोनों के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. नारियल तेल में मोजूद वसा की मात्रा त्वचा को नमी और आराम देने के लिए बेहतर होती है. ये त्वचा को शुष्क और परतदार होने से बचाती है और त्वचा में नमी बनाएं रखती है. इसमें मोजूद लोरिक एसिड की प्रचुर मात्रा त्वचा को जीवाणुरोधी गुणों से बचाती है. इसे त्वचा की कई समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. रक्षाबंधन से पहले अपनी त्वचा पर नारियल तेल लगाएं जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी.

4. हाईएल्युरोनिक एसिड
हाईएल्युरोनिक एसिड शरीर में त्वचा, आँखों और जोड़ों में नैचुरली प्रडयुस होता है ये शरीर के अंगों को नमी प्रदान करने में मदद करता है. इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा पर वातावरण से नमी को आकर्षित करके उसे त्वचा पर लॉक करके रखता है. इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा में नमी रहती है त्वचा लचीली बनती है. रक्षाबंधन से पहले त्वचा पर इसे लगाएं जिससे त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी.
मानसून में त्वचा को चमकदार बनाने के लिए सेवन करें इन फलों का
5. विटामिन सी
विटामिन सी को त्वचा पर लगाने से त्वचा को कई सारे फायदे होते है. विटामिन सी त्वचा को पर्याप्त पोषण प्रदान करने में मदद करता है व त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और त्वचा में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है. विटामिन सी को त्वचा पर लगाने से त्वचा लंबे समय तक जवां रहती है. इसका इस्तेमाल सिमित मात्रा में करें अन्यथा ये त्वचा को नुकसान पंहुचा सकते है.
रक्षाबंधन पर त्वचा पर लगाएं ये फेस पैक
- हल्दी का फेस पैक
- बेसन का फेस पैक
- मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
- चावल के आटे का फेस पैक
- ओटमील फेस पैक
- बादाम का फेस पैक
- मसूर की दाल का फेस पैक
1. रक्षाबंधन से पहले चेहरे पर ग्लो लाने के लिए सबसे असरदार घरेलु उपाय कोन-से है?
रक्षाबंधन से पहले त्वचा पर चमक लाने के लिए त्वचा को एक्स्फोलीएट करें, स्क्रब लगाएं, क्लेंसेर का इस्तेमाल करें और फेस पैक का इस्तेमाल करें.
2. क्या हर प्रकार की त्वचा पर ये टिप्स काम करती है?
जी बिल्कुल, लेकिन सवेदनशील त्वचा होने पर त्वचा पर नींबू, शहद और एसिडिक चीजों का पेच टेस्ट करके ही त्वचा पर लगाएं.
3. रात में सोने से पहले त्वचा पर कोन-सा फेस पैक लगाना सही रहेगा?
रात को सोते समय त्वचा पर एलोवेरा जेल और शहद का फेस पैक लगाने से त्वचा हाइड्रेट बनी रहती है.
4. मेकअप करने से पहले इन घरेलु नुस्खों को इस्तेमाल कर सकते है क्या?
जी हां, मेकअप करने से पहले त्वचा पर आइस मसाज करें और टोनर का इस्तेमाल करे इससे मेकअप लॉन्ग लास्टिंग और स्मूथ बनता है.
https://t.me/s/B40_1WIN/93
https://shorturl.fm/r7ZXE
https://t.me/s/Officiall_Telegram_1win
Здравейте, исках да знам цената ви.
zrizlvzysqgzzvzqdtzwoopxgmgerm