हर दिन 30 मिनट चलने से बदल जाएगी आपकी जिंदगी | Benefits of Walking 30 Minutes Everyday
30 मिनट चलने के फायदे
हर दिन 30 मिनट चलने के कई सारे फायदे है. कई लोग रोजाना पैदल चलते है जिससे उन्हें कई सारे स्वास्थ्य लाभ होते है. स्वस्थ जीवन के लिए एक्सरसाइज करना बेहद जरुरी है लेकिन कई लोग भागदोड़ भरी जिंदगी में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना ही भूल जाते है. इस भागदोड़ भरी जिंदगी में हम हमारे शरीर का ध्यान रखना ही भूल जाते है जिससे हमारे शरीर को कई सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है.
हर दिन 30 मिनट चलने से स्वास्थ्य को कई सारे लाभ होते है. रोजाना 30 मिनट पैदल चलने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का बेहतर विकास होता है. इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है जिससे शरीर रोगों से दूर रहता है. आज यहाँ इस लेख में हम हर दिन 30 मिनट चलने से सेहद हो होने वाले फायदे के बारें में जानेगें.

1. इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है
शोध के अनुसार पाया गया है की एक्सरसाइज करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से प्रतिरक्षा कोशिकाए उतेजित होती है जो शरीर को बिमारियों से लड़ने में मदद करता है. ये शरीर में सुजन को कम करने में मदद करता है जो प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित कर सकता है.
2. ह्रदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है
हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से ह्रदय का स्वास्थ्य बेहतर बनता है. पैदल चलना एक सरल और कम प्रभाव वाला व्यायाम है जो दिल को मजबूत बनाने में मदद करता है. पैदल चलने से रक्त संचार में सुधार आता है जिससे दिल की और अन्य बिमारियों को कम करने में मदद करता है. पैदल चलने से रक्तचाप कम होता है जो दिल के दौरे जैसे जोखिम को कम करता है.
3. वजन नियंत्रण करने में मदद करता है
हर दिन मात्र 30 मिनट चलने से वजन को नियंत्रण करने में मदद मिलती है. पैदल चलने से कैलोरी बर्न होती है जो वजन कम करने में सहायता करती है. पैदल चलना सबसे आसान और अच्छा व्यायाम है जो हर कोई किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है. वजन को नियंत्रण करने के लिए रोजाना सुबह शाम 30 मिनट पैदल चलना चाहिए.
4. हड्डियाँ मजबूत बनाता है
हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से हड्डियाँ मजबूत बनती है. पैदल चलने से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है जिससे हड्डियाँ मजबूत और स्वस्थ बनती है. पैदल चलने की वजह से शरीर में कैल्शियम का अवशोषण बेहतर होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाएं रखने में मदद करता है. हर दिन 30 मिनट पैदल चलना एक सरल तरीका है हड्डियों को स्वस्थ और मजबूत बनाने का.
5. पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है
हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से पाचन तंत्र में सुधार आता है ये बेहतर तरीके से काम करता है. पैदल चलने की वजह से आंतो की गति बढती है जिससे भोजन को पचाने में मदद मिलती है और अपच, गैस जैसी समस्या नहीं होती है. पैदल चलने मात्र से पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और पेट फूलने जैसी समस्या नहीं होती है. आंत की गंदगी साफ करने के लिए पिएं ये 12 जूस.

6. मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनता है
हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से मानसिक स्वास्थ्य बेहतर तरीके से काम करता है. पैदल चलने से एंडोफ्रिन रिलीज़ होते है जिससे मूड बेहतर बनता है और तनाव से राहत दिलाता है. इससे शरीर का तापमान बढ़ता है और रात में बेहतर नींद आती है. पैदल चलने से हमारे दिमाग में ब्लड फ्लो बढ़ता है जिससे याददस्त और एकाग्रता में सुधार आता है.
7. लंबी और स्वस्थ जीवन
कहते है स्वस्थ शरीर लंबी उम्र को बनाएं रखता है. हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से लंबी उम्र जीने में मदद मिल सकती है. पैदल चलने से हमारा शरीर रोगों से दूर रहता है और शरीर को स्वस्थ बनाता है. कहते है हर दिन पैदल चलने से आयु 5 साल तक बढ़ सकती है और समय से पहले मृत्यु का जोखिम कम होता है. पैदल चलने से ह्रदय रोग, मधुमेह, स्ट्रोक और कुछ प्रकार के कैंसर को खत्म करता है.

8. मधुमेह के जोखिम को कम करता है
हर दिन 30 मिनट पैदल चलने से मधुमेह का जोखिम कम हो सकता है. पैदल चलने से वजन कम होता है और वजन कम होने से मधुमेह का जोखिम कम होता है. पैदल चलने के कारण ह्रदय के स्वास्थ्य में सुधार आता है जो मधुमेह के जोखिम को कम करता है. नियमित रुप से पैदल चलने से रक्त शकर्रा का स्तर नियंत्रित रहता है.
वजन कम करने के लिए पिएं ये जूस
30 मिनट का योग करने से होने वाले फायदे
- मोटापा कम करने में मदद मिलती है
- फेफड़े मजबूत बनते है
- तनाव जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है
- रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है
- पाचन तंत्र स्वस्थ बनता है
- शरीर के संतुलन को बनाएं रखता है
1. सुबह योग करने के फायदे?
सुबह योग करने से कई सारे फायदे होते है.
1. शरीर में लचीलापन और ताकत में सुधार आता है
2. रक्त संचार में सुधार आता है
3. शरीर को डीटोक्स करने में मदद करता है
4. पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाता है
5. शरीर में उर्जा का निर्माण होता है
6. तनाव कम होता है
7. आत्मविश्वास में वृद्धी होती है
8. वजन कम करने में मदद मिलता है
2. ध्यान लगाने के लिए कोन-सा आसन उतम है?
1. सुखासन
2. सिद्धासन
3. स्वस्तिकासन
4. वज्रासन
5. भुजंगासन
6. मल आसन
3. योग खाली पेट करना चाहिए?
योग को खाली पेट करना चाहिए या कम से कम भोजन के 3 से 4 घंटे बाद. कहते सुबह खाली पेट योग करना सबसे बेहतर होता है. खाली पेट योग से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है और वजन को कम करने में मदद मिलती है.