चमकदार त्वचा के लिए 15 सबसे बेस्ट घरेलू फेस मास्क | Best Face Mask For Glowing Skin At Home
फेस मास्क | Face Mask:
हर कोई चाहता है उनकी त्वचा चमकदार हो उस चक्कर में वो कही सारे घरेलू उपाय करते है तो कही मार्केट में मौजूद केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है। चमकदार त्वचा का हर किसी का सपना होता है उनके लिए कही सारे उपाय करते है। चमकदार त्वचा के लिए कही घरेलू उपाय कर सकते है व चमकदार त्वचा के लिए आप अपनी जीवनशैली में बदलाव करके अपनी त्वचा को चमकदार और बेदाग बना सकते है।
चमकदार त्वचा के साथ ही जरुरी है आपकी त्वचा स्वस्थ और सुंदर हो। चमकदार त्वचा के लिए आप घर में मौजूद कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते है और चमकदार त्वचा के लिए आप अपनी डाइट में प्राकृतिक पदार्थ को शामिल करके अपनी त्वचा को चमकदार बना सकते है।

आज यहां इस आर्टिकल में हम कुछ घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे जिनका फेस मास्क बना कर हम हमारी त्वचा को चमकदार बना सकते है।
फेस मास्क चमकदार त्वचा के लिए | Face Mask For Glowing Skin:
1. एलोवेरा | Aloevera:
एलोवेरा जेल त्वचा पर लगाने के कही सारे फायदे है इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी, ई और ए त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है। एलोवेरा को त्वचा पर लगा कर मसाज करने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। इसे चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे और झुरिया जैसी समस्या से निजात मिलती है।

एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है। इसे कही समस्या कम करने के लिए उपयोग में लिया जाता है जैसे बालो को मजबूत, डैंड्रफ को कम करने के लिए व त्वचा पर मौजूद कील, मुंहासों और टैनिंग को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
2. शहद | Honey:
शहद में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और जीवाणुरोधी गुण होते है जो दाग धब्बों को कम करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इसे त्वचा पर लगाने से त्वचा पर मौजूद कील, मुहांसे कम होते है। इसे आप किसी भी प्राकृतिक पदार्थ में शामिल करके फेस पैक बना कर त्वचा पर लगा सकते है।
शहद को त्वचा पर लगाने के कही सारे फायदे है ये आपकी त्वचा को चमकदार व स्वस्थ बनाने में मदद करता है। इसे किसी भी पदार्थ में शामिल करके फेस मास्क बनाकर लगा सकते है।
3. खीरा | Cucumber:
खीरे के खाने के जितने फायदे है उतने ही खीरे को त्वचा पर लगाने के भी फायदे है। खीरे में त्वचा को चमकदार बनाने के भरपुर गुण पाए जाते है। इसमें विटामिन ए, सी और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो त्वचा को निखार कर त्वचा को रिफ्रेश रखने में मदद करता है।
खीरा खाने से शरीर हाइड्रेट रहता है और इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा पर मौजूद पिंपल्स व कील मुंहासों जैसी समस्या को कम करने में मदद करता है। खीरे को आप डायरेक्ट अपने चेहरे पर लगा सकते है या फिर आप इसे किसी प्राकृतिक पदार्थ में शामिल करके अपनी त्वचा पर लगा सकते है। खीरे का फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को ताजगी देता है।
4. हल्दी | Turmeric:
हल्दी हर भारतीय रसोई में आसानी से मिल जाने वाला पदार्थ है इसको खाने में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसके कही गुण है इसमें हीलिंग प्रॉपर्टी पाई जाती है। हल्दी को त्वचा पर मौजूद पिंपल्स, कील, मुंहासों को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें पाए जाने वाले एंटी इंफ्लेमेट्री गुण त्वचा पर आई सूजन को कम करने में मदद करती है। ज्यादा मात्रा में इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर जलन जैसी समस्या उत्पन हो सकती है।
5. एवोकाडो और शहद | Avocado And Honey:
एवोकाडो त्वचा का रंग निखारने में मदद करता है इसमें पाए जाने वाले ओमेगा 3 फैटी एसिड्स और विटामिन ई त्वचा पर मौजूद पिंपल्स, कील और मुंहासों को कम करने में मदद करता है। शहद में कही सारे एमिनो एसिड, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है जो त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है।
एवोकाडो को मैश करें और उसमे शहद मिलाएं। इनमे पाए जानें वाले गुण त्वचा में नमी बनाए रखने का काम करते है। इस फेस पैक को बनाकर त्वचा पर 15, 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दे इससे आपकी त्वचा कोमल होगी।
6. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल | Fuller Earth And Rose Water:
मुल्तानी मिट्टी को त्वचा पर लगाने के कही सारे फायदे है इसको त्वचा पर लगाने से आपकी त्वचा का रंग निखरता है। इसको त्वचा पर लगाने से डेड स्किन सेल्स और त्वचा पर मौजूद अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करता है। गुलाब जल को त्वचा पर लगाने से त्वचा पर ठंडक और ताजगी मिलती है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते है जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को शामिल करके अपनी त्वचा पर लगाने से त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का फेस पैक त्वचा को साफ और स्वस्थ बनाता है। मुल्तानी मिटी का फेस मास्क बनाकर लगाने से त्वचा को फ्रेश और ताजगी मिलती है।
7. बेसन | Gram Flour:
बेसन न सिर्फ रसोई में खाना पकाने के लिए काम में लिया जाता है बल्कि इसको चेहरे पर लगाने के भी कई सारे फायदे है। इसको चेहरे पर लगाने से त्वचा के रोमछिद्र खुलते है और एक्ने की समस्या से छुटकारा मिलता है। यह त्वचा पर अतिरिक्त तेल को कम करने में मदद करता है।
बेसन को त्वचा पर लगाने के लिए इसका फेस पैक या फिर इसका स्क्रब बनाकर लगा सकते है।
8. ओट्स और शहद | Oats And Honey:
ओट्स वजन कम करने के लिए डाइट में शामिल किया जाता है। यह तैलीय त्वचा के लिए एक बेस्ट घरेलू फेस मास्क है। इसको त्वचा पर लगाने से कील और मुंहासे की समस्या कम होती है। शहद त्वचा पर मौजूद पिंपल्स और सूजन को कम करने में मदद करता है।
ओट्स को शहद या किसी भी प्राकृतिक पदार्थ में शामिल करके फेस पैक बनाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते है इससे आपकी त्वचा कोमल और चमकदार बनती है।
9. पपीता | Papaya:
पपीता को खाने के कही सारे फायदे है। इसको त्वचा पर लगाने के भी कई सारे फायदे है इसका सेवन करने से त्वचा चमकदार बनती है। पपीता एंटी ऑक्सीडेंट से भरपुर होता है जो आपकी त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद करता है। इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा का रंग निखरता है।

पपीते को त्वचा पर लगाने के लिए इसका फेस पैक या फिर इसे किसी प्राकृतिक पदार्थ में शामिल करके इसका स्क्रब बनाकर त्वचा की मसाज कर सकते है।
10. केला और शहद | Banana And Honey:
शहद को त्वचा पर लगाने से त्वचा में मौजूद अशुद्धियां निकल जाती है। इसको चेहरे पर लगाने से पिंपल्स और चेहरे पर आई सूजन को कम करने में मदद मिलती है। केले को त्वचा पर लगाने से त्वचा पर मौजूद मुंहासे कम करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
केले का पेस्ट बनाकर उसमे शहद को मिलाकर एक अच्छा फेस पैक तैयार करके चेहरे पर लगाने से त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। इससे आपकी त्वचा स्वस्थ बनी रहती है।
11. चंदन और गुलाब जल | Sandalwood Powder And Rose Water:
चंदन एक प्राकृतिक पदार्थ है जिसे सौंदर्य क्रीम में इस्तेमाल किया जाता है। इसको त्वचा पर लगाने से चेहरे पर मौजूद कील, मुहांसे कम होते है। गुलाब जल को त्वचा पर टोनर के रुप में इस्तेमाल कर सकते है। इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा को ठंडक और ताजगी मिलती है।
चंदन पाउडर को त्वचा पर लगाने के लिए इसमें शहद और गुलाब जल मिलाकर इसका फेस पैक बना कर त्वचा पर लगा सकते है। इससे चेहरे का रंग निखरने में मदद मिलेगी।
12. दही और संतरे के छिलके का पाउडर | Curd And Orange Peel Powder:
दही के कही सारे घरेलू उपाय है इसको चेहरे पर लगाने से चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स कम होने में मदद मिलती है। यह न सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद है बल्कि इसको बालो में लगाने से बाल भी स्वस्थ और मजबूत बनते है। संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो त्वचा को खूबसूरत बनाने का काम करता है।
संतरे के छिलके का पाउडर में दही मिलाकर इसका फेस पैक बना कर चेहरे पर लगाने से त्वचा स्वस्थ बनती है। यह त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है।
13. मैथी और दही | Fenugreek And Curd:
न सिर्फ मैथी के सेवन करने के कही सारे फायदे है बल्कि मैथी को त्वचा पर लगाने के और बालों में लगाने के भी कही सारे फायदे है। मैथी में कही सारे गुण पाए जाते है जो त्वचा को मुंहासों से लड़ने में मदद करते है। दही त्वचा को प्राकृतिक रुप से मॉइश्चराइज करने का काम करता है।इससे त्वचा का रंग निखरता है।
मैथी के पाउडर में दही को मिलाकर एक अच्छा फेस पैक तैयार करके उसे त्वचा पर 15,20 मिनट तक लगाकर छोड़ दे फिर चेहरा साफ कर ले इससे आपकी त्वचा स्वस्थ बनेगी।
14. स्ट्रॉबेरी | Strawberry:
स्ट्रॉबेरी न सिर्फ खाने मे स्वादिष्ट होती है बल्कि इसका सेवन करने से त्वचा को कही सारे फायदे होते है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और विटामिन सी के गुण होते है जो त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है और बैक्टीरिया को दूर करती है।

स्ट्रॉबेरी को आप चेहरे पर स्क्रब, मसाज क्रीम और प्राकुतिक पदार्थ में शामिल करके फेस पैक बना कर चेहरे पर लगा सकते है।
15. कॉफी और कोको | Coffee And Cocoa:
कॉफी के कही सारे फायदे है इसको त्वचा पर लगाने से त्वचा में मौजूद अशुद्धियां बाहर निकलती है और त्वचा चिकनी बनती है। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करने का काम करता है। कोको पाउडर आपकी त्वचा को जवान बनाए रखने का काम करता है।
कॉफी और कोको पाउडर को मिलाकर एक अच्छा फेस पैक बना कर तैयार करके इसको चेहरे पर लगा कर 15,20 मिनट के बाद चेहरे को साफ करे इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनेगी।
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए क्रीम | Skin Brightening Cream:
- पोंड्स व्हाइट ब्यूटी स्पॉटलेस लाइटनिंग क्रीम।
- ओले व्हाइट रेडियंस ब्राइटनिंग इंटेंसिव क्रीम मॉइश्चराइजर।
- गार्नियर स्किन नेचुरल्स व्हाइट कंप्लीट मल्टी एक्शन फेयरनेस क्रीम।
- वीएलसीसी फेयर स्किन स्निग्धा फेस क्रीम।
- क्लीन एंड क्लियर फेयरनेस फेस क्रीम।
- लोटस हर्बल स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम।
चमकदार त्वचा के लिए फेस सीरम | Face Serum For Glowing Skin:
चमकदार त्वचा के लिए लोग कही तरह के मार्केट में मौजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिससे कही बार किसी प्रकार के केमिकल से एलर्जी होती है जिसे त्वचा को नुकसान पहुंचता है। सीरम एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जिसे त्वचा को सॉफ्ट और रंग को साफ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फेस सीरम आपके चेहरे को एक अच्छा ग्लो देता है जिससे आपकी त्वचा चमकदार दिखती है। ये सीरम आपकी त्वचा पर मौजूद झूरियो को कम करने में मदद करता है।
- गुलाब फेस सीरम।
- मुंहासा रोधी फेस सीरम।
- उबटन फेस सीरम।
- विटामिन सी सीरम।
- कैफीन सीरम।
- हाइड्रेटिंग सीरम।
प्राकृतिक पदार्थ चमकदार त्वचा के लिए | Natural Ingredients For Glowing Skin:
- स्मूदी
- कीवी
- स्ट्रॉबेरी
- पालक
- खीरा
- संतरा
- ब्रोकली
- सूरजमुखी के बीज
- आंवला
- अखरोट।
घरेलू उपाय चमकदार त्वचा के लिए | Home Remedies For Glowing Skin:
- नारियल तेल
- गुलाब जल
- एलोवेरा जेल
- बेसन
- दही
- दूध
- शहद
- ग्रीन टी।
1. चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्या करें?
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए घरेलू पदार्थ का फेस पैक बना कर त्वचा पर लगाएं। चंदन, मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बना कर इसमें गुलाब जल को मिलाकर त्वचा पर लगाएं इससे आपकी त्वचा थोड़ी देर में चमकदार दिखने लगेगी।
2. त्वचा को निखारने के लिए दही का इस्तेमाल कैसे करें?
दही त्वचा को प्राकृतिक रुप से निखारने का काम करता है।इसमें ब्लीचिंग गुण पाए जाते है जो त्वचा के रंग को निखारने में मदद करता है। इसको चेहरे पर लगाने से डार्क स्पॉट्स कम होते है।