गर्मियों में त्वचा के लिए लोशन – 2025 के सबसे अच्छे विकल्प | Best Lotion For Summers In 2025
लोशन | Lotion:
धीरे धीरे गर्मी बढती जा रही है और स्किन ड्राई होती जा रही है इसलिए हम सभी इन दिनों में अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए कई प्रकार के लोशन का इस्तेमाल करेगे। गर्मी के मोसम में हमारी दिनचर्या में कई प्रकार के बदलाव आटे है हम हमारी डाइट में ठंडी तासीर वाले पदार्थो को अधिक मात्रा में लेते है वही गर्म तासीर वाले पदार्थो का सेवन न के बराबर करते है।
गर्मियों में हमारी दिनचर्या में बदलाव के साथ हमारी स्किन केयर में भी कई प्रकार के बदलाव आते है। इस समय गर्म हवा के कारण हमारी त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है जिसको ठीक करने के लिए हम कई प्रकार के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करते है। गर्मी के समय में मॉइस्चराइजर लगाने के बाद पसीना होने लगता है जिसकी वजह से कई लोग त्वचा को हाइड्रेट करना भूल जाते है जिसकी वजह से त्वचा ख़राब हो जाती है।

यहाँ इस आर्टिकल में हम बात करेगे हम किस प्रकार के लोशन को त्वचा पर लगा सकते है और चेहरे के लिए हमे कैसा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए।
गर्मियों के लिए सबसे अच्छा लोशन कोन सा है | Best Lotion For Summers:
1. वेसिलीन इनटेसिव केयर एलो फ्रेश बॉडी लोशन | Vaseline Intensive Care Aloe Fresh Body Lotion:
गर्मी में लोशन का इस्तेमाल करना बेहद ही फायदेमंद होता है। ये लोशन कठोर गर्मी में भी त्वचा को जिवंत करने में मदद करता है। ये रुखी त्वचा को हाइड्रेट करता है व इसे स्किन आसानी से सोख लेती है। ये लाइट लोशन के रूप में जाना जाता है ये त्वचा को किसी भी प्रकार से चिपचिपा होने से रोकता है। गर्मी के समय में ये लोशन बेस्ट है आपकी त्वचा के लिए ये आपकी त्वचा स्वस्थ और ताजा बनाये रखेगा।
2. खादी बॉडी लोशन | Khadi Body Lotion:
खादी नेचुरल ब्रांड है जो भारत में प्राकुतिक और प्रमाणिक उत्पादों का अग्रणी निमार्ता है ये दुनियाभर में अपने माल को निर्यात करते है। ये सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है जो त्वचा को मॉइस्चराइज और कोमल बनाता है। इसे प्राकुतिक पदार्थो से बनाया गया है इसमें शहद, गुलाब जल और एलोवेरा जेल है ये त्वचा को पोषण देता है। इसमें पाए जाने वाले गुण त्वचा की बनावट में सुधार करते है।
3. निवेया एक्सप्रेस हाइड्रेशन बॉडी लोशन | Nivea Express Hydration Body Lotion:

निवेया मॉइस्चराइजर को हम सभी अच्छे से जानते है ये शुष्क त्वचा को तेजी से हाइड्रेशन प्रदान करने वाला मॉइस्चराइजर है। इसे समुद्री खनिजों और हाइड्रा IQ तकनीक से निर्माण किया गया है ये त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करता है। इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा कोमल बनती है ये उसे पुरे दिन मॉइस्चराइज करता है।
4. लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो स्किन वाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग बॉडी लोशन | Lotus Herbals White Glow Skin Whitening And Brightening Body Lotion:
लोटस हर्बल्स वाइट ग्लो मॉइस्चराइजर प्राकुतिक खनिजों और एंटी ऑक्सीडेंट के साथ तैयार किया जाता है। ये त्वचा को गहराई से पोषण देता है ये त्वचा को रुखी होने से बचाता है। यह उम्र बढ़ने के संकेतो को रोकने में मदद करता है। इस लोशन के इस्तेमाल से झुरियां की समस्या कम होती है। ये त्वचा के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है ये त्वचा के लिए बेस्ट है।
5. पैराशूट एडवांस बॉडी लोशन, कोकोलिपिड एंड वाटर लिली | Parachute Advance Body Lotion, Cocolipid And Water Lili:
यह मॉइस्चराइजर त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम बनाएं रखने में मदद करता है। इसमें प्राकुतिक पदार्थ पाएं जाते है जो त्वचा के लियें फायदेमंद होता है। इसमें नारियल तेल, ग्लिसरीन, सूरजमुखी का तेल, नारियल का दूध और कोकोआ माखन जैसे तत्त्व पाएं जाते है।
आयुर्वेदिक तेल के फायदे स्वास्थ्य और सौंदर्य के लिए।
6. फारेस्ट एसेंशियल बॉडी लोशन | Forest Essentials Body Lotion:
ये लोशन त्वचा पर लगाने से त्वचा स्वस्थ और चमकदार दिखती है। इससे त्वचा को कई प्रकार के पोषण मिलते है। ये प्राकुतिक तत्वों से निर्माण किया गया है। इसमें बीसवैक्स, एप्रीकॉट, कोकुम बटर और आलमंड आयल पाया जाता है। ये सभी तत्वे मिलकर त्वचा को गहराई से पोषण देते है जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है।
7. VLCC दी टेन बॉडी लोशन | VLCC De Tan Body Lotion:
VLCC दी टेन बॉडी लोशन त्वचा को चमकदार बनाता है। ये त्वचा को पोषण देता है इससे त्वचा में लोच बनी रहती है। ये त्वचा को उम्र से पहले बुढा होने से रोकता है। ये त्वचा को गहराई से पोषण देता है इससे त्वचा हाइड्रेट रहती है। इसमें लिनोलिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा पर होने वाले मुहासों से लड़ने में मदद करता है। इसे सभी प्रकार की त्वचा के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
8. डव ग्लोइंग लोशन | Dove Glowing Lotion:
इसमें त्वचा को प्राकुतिक चमक देने के खनिज होते है जो त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। ये त्वचा को शांत बनाता है इसमें मोजूद गुण त्वचा को गहराई से पोषण देते है। ये त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेट बनाएं रखता है। ये त्वचा के दाग धब्बो को हल्का करने में मदद करता है।
9. पोंड्स मॉइस्चराइजिंग बॉडी लोशन | Ponds Moisturizing Body Lotion:

इसमें मोजूद गुण न सिर्फ आपकी त्वचा को पोषण देता है बल्कि आपकी त्वचा को 3 गुना मॉइस्चराइज करता है।इससे आपकी त्वचा स्वस्थ और चिकनी बनती है। ये त्वचा को रुखी होने से बचाता है।
10. वाओ बॉडी लोशन | Wow Body Lotion:
वाओ स्किन केयर के हर प्रोडक्ट बेहद ही फायदेमंद होते है। ये मृत त्वचा को सक्रिय बनाने में मदद करता है। ये त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है इससे त्वचा रुखी नहीं होती है। ये त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाये रखने का काम करता है। ये त्वचा को सूरज की हानिकारक UV किरणों से बचाता है।
यह भी पढ़ें: गर्मी में फॉलो करे ये टिप्स और बनाएं राधिका मर्चेंट जैसी अपनी स्किन को।
गर्मियों में ड्राई स्किन लिए कोन सी क्रीम बेस्ट है | Which Cream Is Best For Dry Skin In Summer:
- रागा प्रोफेशनल डी टेन रिमूवल क्रीम।
- लेक्मे एब्सोल्युट परफेक्ट रेडिएंस स्किन ब्राइटनिंग डे क्रीम।
- सेटाफिल मॉइस्चराइजिंग क्रीम।
- निवेया सॉफ्ट क्रीम।
- Aryanveda फेयरनेस और एंटी रिंकल फेस क्रीम।
- Orimii वेटलेस हाइड्रेशन क्लाउड क्रीम।
- हिमालय हर्बल नरीशिंग क्रीम फॉर ड्राई स्किन।
- उस्तरा मॉइस्चराइजिंग क्रीम फॉर ड्राई स्किन।
गर्मी में ड्राई स्किन के लिए क्या करें | What To Do For Dry Skin In Summer:
- त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए दिन में कम से कम 3 से 4 लीटर पानी पिए।
- त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करे।
- त्वचा को एक्स्फोलीएट करें।
- हवा में नमी की मात्रा को बढ़ाने के लिए ह्युमिडिफायर का इस्तेमाल करें।
- डाइट में स्वस्थ चीजों को शामिल करें।
- घरेलु चीजों से फेस मास्क बनाकर लगाएं।
- हवादार ढीले और कॉटन के कपडे पहने।
गर्मियों में त्वचा को ड्राई होने से बचाने के लिए इन घरेलु पदार्थो का इस्तेमाल करें | Home Remedies To Prevent Skin From Getting Dry In Summer:

- दही और शहद।
- नारियल तेल।
- एलोवेरा।
- दूध।
- ओटमील।
- एवोकाडो।
- जैतून का तेल।
- चंदन।
- दही।
- नीम की पत्तियां।
1. गोरा होने वाला बॉडी लोशन कोनसा है?
मार्किट में कई प्रकार के लोशन मिलते है जो त्वचा को गोरा बनाने में मदद करता है।
1. निवेया वाइटनिंग कूल बॉडी लोशन।
2. वीटा ग्लो स्किन वाइटनिंग क्रीम।
3. पोंड्स बॉडी लोशन।
4. फेरेन स्किन वाइटनिंग क्लीनजर।
2. गर्मियों में सबसे अच्छा सनस्क्रीन लोशन कोनसा है?
1. लोटस हर्बल सेफ सन स्क्रीन मेट जेल।
2. काया स्किन क्लिनिक डेली यूज़ सनस्क्रीन।
3. सटाफिल कॉम्बिनेशन स्किन सुन एसपिएफ 50
4. मिनिमलिस्ट सनस्क्रीन एसपिएफ 50
5. डॉट एंड के वाटरमेलो ह्य्लुरोनिक कुलिंग सनस्क्रीन एसपिएफ 50
3. स्किन वाइटनिंग बॉडी लोशन क्या है?
स्किन वाइटनिंग बॉडी लोशन का मतलब है की ऐसा लोशन जो ओवरटाइम स्पॉट की उपस्तिथि को कम करता है त्वचा को एक समान टोन प्राप्त करने में मदद करता है।
c