धूप से काली त्वचा को हटाने के लिए 12 बेस्ट क्रीम | Best Tan Skin Removal 12 Skin Care Products
काली त्वचा | Tan Skin:
गर्मियों में बिना सनस्क्रीन लगाए ज्यादा देर तक धूप में रहने से आपके चेहरे पर सुरज की हानिकारक किरणों से आपकी त्वचा काली हो जाती है इस दौरान मेलेनिन बढ़ जाता है जिस वजह से आपकी स्किन काली दिखने लगती है। काली त्वचा को हटाने के लिए आप चेहरे पे कही सारे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आज कल हर कोई चाहता है उनकी स्किन साफ हो और वो सुंदर दिखे लेकिन कही बार बिजी रूटीन के चलते हम अपनी त्वचा की देखभाल करना ही भुल जाते है और हमारी स्किन बहुत खराब हो जाती है। हमारे चेहरे पर काले धब्बें हो जाते है जिसे हटाने के लिए हमें प्राकृतिक पदार्थ और मार्केट में मौजूद क्रीम जो हर तरह की त्वचा के लिए बनाई गई है। हमारे चेहरे के साथ ही बालों का भी ध्यान रखना उतना ही जरुरी है प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल करके आप बालो को मुलायम बना सकते है वही आप बालो के लिए कुछ मार्केट में मिलने वाले शैम्पू का भी इस्तेमाल कर सकते है। अपनी डाइट में हेल्थी फूड्स को शामिल करके आपकी स्किन को हेल्थी और अपने बालो को चमकदार बना सकते है।

आज यहां हम इस आर्टिकल में बेस्ट टैन रिमूवल क्रीम के बारे में जानेंगे जिससे आपकी टैन स्किन हटा सकते है और आपकी त्वचा चमकदार दिखने लगेगी।
काली त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम | Best Cream For Tan Skin:
1. रागा प्रोफेशनल डी-टेन रिमूवल क्रीम | Raaga Professional De-Tan Removal Cream:
रागा प्रोफेशनल डी-टेन रिमूवल क्रीम काफी लाभकारी है इस क्रीम के उपयोग से ना सिर्फ टैन स्किन रिमूव होती है बल्कि इस बल्कि इस क्रीम के उपयोग से आपकी स्किन ग्लोइंग भी बनती है। इसमें मौजूद शहद और दूध टैन को कम करने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स में आते है।
गुण:
- इसमें मौजूद दूध और शहद के गुण आपकी त्वचा को हाइड्रेट और नमी प्रदान करने का काम करते है।
- यह सभी त्वचा के लिए है आप इसे किसी भी तरह की त्वचा पर लगाने में उपयोग में ले सकते है।
- इसे आप रेगुलर उपयोग कर सकते है।
- इसमें मौजूद एंटी एजिंग गुण फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते है।
2. फॉरेस्ट एसेंशियल लाइट हाइड्रेटिंग फेशियल जेल प्योर एलोवेरा | Forest Essentials Light Hydrating Facial Gel Pure Aloevera:
फॉरेस्ट एसेंशियल लाइट हाइड्रेटिंग फेशियल जेल प्योर एलोवेरा एक लग्जरी ब्रांड में से एक है। आज के युवाओं में फॉरेस्ट एसेंशियल ब्रांड को लेकर काफी चर्चा होती है। यह एक ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स ब्रांड है।
गुण:
- इसके उपयोग से आपकी स्किन मुलायम बनती है।
- इसमें मौजूद ऐलोवेरा के गुण आपकी स्किन से टैन रिमूव करने के लिए फायदेमंद है।
- इसका उपयोग आप मॉइश्चराइजर के रूप में कर सकते है।
- इसमें ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल किया जाता है।
3. सारा ऑक्सी डी-टेन स्क्रब फोर इंस्टेंट टेन रिमूवल | Sara Oxy De-Tan Scrub For Instant Tan Removal:
सारा ऑक्सी डी-टेन स्क्रब फोर इंस्टेंट टेन रिमूवल का आप घर में ही उपयोग कर सकते है। इस स्क्रब में नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे टी ट्री ऑयल और पेपरमिंट का उपयोग किया गया है। इसके इस्तेमाल करने से आपकी स्किन से टैन रिमूव होता है और त्वचा में इंस्टैंट ग्लो देता है।
गुण:
- टी ट्री ऑयल और पेपरमिंट का उपयोग किया गया है।
- त्वचा को एक्सफोलिएट करता है।
- नेचुरल मॉइश्चराइजर है और स्किन को चमकदार बनाता है।
- ये स्क्रब आपकी स्किन पोर्स को गहराई से साफ करता है।
4. गार्नियर स्किन नेचुरल फेस सीरम | Garnier Skin Natural Face Serum:
गार्नियर स्किन नेचुरल फेस सीरम आपकी त्वचा से काले धब्बों को हटाता है और त्वचा को ब्राइटनिंग करता है। यह फेस सीरम त्वचा को सूरज को हानिकारक किरणों से खराब होने से बचाता है। ये स्किन की नमी बनाए रखने में मदद करता है।

गुण:
- त्वचा में नमी बनाए रखता है।
- टैन त्वचा को रिमूव करता है।
- स्कीन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
5. बायोटिक फ्रूट ब्राइटनिंग डिपिग्मेंटेशन एंड टेन रिमूवल फेस पैक | Biotique Fruit Brightening Depigmentation And Tan Removal Face Pack:
बायोटिक फ्रूट ब्राइटनिंग डिपिग्मेंटेशन एंड टेन रिमूवल फेस पैक एक जाना पहचाना नाम है। ये फेस पैक आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा पर निखार आता है।
गुण:
- यह आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है।
- इसे आसानी से लगाया जा सकता है।
- यह त्वचा के ड्राई होने से बचाता है।
- यह ब्रांड सभी तरह की त्वचा के लिए है।
6. डॉक्टर रशेल डी-टेन क्रीम फोर फेस & बॉडी | Dctor Rashel De-Tan Cream For Face & Body:
डॉक्टर रशेल डी-टेन क्रीम फोर फेस & बॉडी आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। इस क्रीम को लगाने से आपके चेहरे की रुखी और बेजान त्वचा की समस्या खत्म हो सकती है। ये स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसमें ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।
गुण:
- स्किन को हाइड्रेट करती है।
- नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग किया गया है।
- फेस को साफ करती है और टैन रिमूव करती है।
7. उस्तरा नाइट क्रीम | Ustraa Night Cream:
उस्तरा नाइट क्रीम को आपके चेहरे पे लगाने से कही सारे फायदे होते है। ये आपके चेहरे को हाइड्रेट करने का काम करती है। इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी त्वचा गोरी और चमकदार बन सकती है। इसे रात में लगाने से आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है।
गुण:
- स्किन के डार्क कलर को लाइट करने का काम करती है।
- त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ ही ऑयल कंट्रोल करने का काम करती है।
8. एलिनर्स एवोकाडो फेस मास्क | Elinors Avocado Face Mask:
एलिनर्स एवोकाडो फेस मास्क स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस फेस पैक से आपको कही सारे मिल सकते है। इसमें पाया जाने वाला एवोकाडो पोषक तत्वों से भरपुर होने के साथ ही स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग- धब्बे दूर होते है और त्वचा में निखार आता है।

गुण:
- एवोकाडो में पाया जानें वाला विटामिन- ई त्वचा को मुलायम बनाता है।
- एवोकाडो सूजन की समस्या कम होती है।
- त्वचा को हाइड्रेट करता है।
9. नायका नेचुरल स्किन पोषण डी टैनिंग स्किनकेयर फेस ऑयल | Nyka Natural Skin Potion De-Tanning Skincare Face Oil:
नायका के प्रोडक्ट्स के बारे में हम सभी जानते है. नायका का ये ऑयल आपकी स्किन को रिजुविनेट करने में मदद करने के लिए बेस्ट है। फेस ऑयल युज करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है। इसके इस्तेमाल से दाग-धब्बे कम होते है और झुरियां कम होती है।
गुण:
- सन टेन को रिमूव करता है।
- चेहरे में नमी प्रदान करता है।
- फेस मसाज कर सकते है।
- स्किन को हाइड्रेट करता है।
10. एक्वालोजिका डिटेन+स्किन ब्राइटनिंग कॉम्बो | Aqualogica Detan+Skin Brightening Combo:
नायका नेचुरल स्किन पोषण डी टैनिंग स्किनकेयर फेस ऑयल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन से आसानी से टेन स्किन रिमूव कर सकते है और ये स्किन को साफ बनाती है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करने का काम करती है।
गुण:
- स्किन को क्लीन करता है।
- स्किन को हाइड्रेट करती है।
- पुरुष और महिला दोनों के लिए उपयोगी है।
11. स्किनवेस्ट लाइट इट अप | Skinvest Light It Up:
स्किनवेस्ट लाइट इट अप के प्रोडक्ट्स के बारे में हम सभी जानते है। इसके इस्तेमाल से स्किन सॉफ्ट होती है और त्वचा में निखार आता है। इसमें विटामिन-ई और रेटिनॉल पाया जाता है जो स्किन का कालापन और सिबम प्रोडक्शन कम करता है।
गुण:
- कालापन दूर करके त्वचा को निखरी बनाता है।
- स्किन को हाइड्रेट करता है।
12. आयुगा 2% चंदनम फेस स्क्रब | Ayuga 2% Chandanam Face Scrub:
आयुगा 2% चंदनम फेस स्क्रब के उपयोग से कही सारे फायदे होते है। इसके इस्तेमाल से डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जाता है और काली त्वचा को दूर करता है।इसके इस्तेमाल से पिग्मेंटेशन की समस्या से निजात मिलती है।
गुण:
- स्किन को एक्सफोलिएट करता है।
- स्किन को मुलायम बनाता है।
- टेन स्किन को रिमूव करने के साथ डेड स्किन को हटाता है।
चेहरे के काले दाग-धब्बों को हटाने के लिए क्या खाए | Best Foods Which Can Protect Your Skin From Tanning & Tan Removal:

- नींबू
- पपीता
- खीरा
- टमाटर
- ऐलोवेरा
- हल्दी
- ग्रीन टी
- दूध
- दही
- शहद।
काले धब्बें हटाने के लिए फेस वास | Best Tan Skin Removal Face Wash:
- हिमालया टेन रिमूवल ऑरेंज फेस वॉश।
- मुल्तानी मिट्टी फेस वॉश।
- नायका नेचुरल सैंडलवुड एंड ऑरेंज पील फेस वॉश।
- 03+ प्रोफेशनल व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग फेस वॉश।
- 03+ विटामिन -सी ग्लोइंग फेस वॉश।
- ओजोन डी टेन फेस वॉश।
- एक्वालोजिका डेटन+ स्मूदी फेस वॉश।
- जोविस हर्बल डी टेन फेस वॉश।
यह भी जानें: तपती, जलती धूप में भी निखरी त्वचा पाना चाहती है।
1. घर में नैचुरल इंग्रेडिएंट्स से टैनिंग रिमूव कर सकते है क्या?
हां, घर में अवेलेबल कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से टेन स्किन को रिमूव किया जा सकता है जैसे – दही, टमाटर, हल्दी, शहद, दुध, खीरा, गुलाब जल और बेसन।
2. चावल के पानी से सन टेन हटा सकते है क्या?
चावल के पानी का प्रयोग स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें पाए जानें वाला कुछ यौगिक रंगद्रव्य को हल्का करने में और टेन रिमूव करने में मदद करता है। इसके रेगुलर इस्तेमाल करने से सन टेन के साथ ही कालेपन से बचाता है।
3. कोनसा तेल लगाने से चेहरा साफ होता है?
चेहरे को साफ करने के लिए आप तेल का उपयोग कर सकते है जैसे – नारियल तेल, बादाम तेल, कैमोमाइल तेल, ऑलिव ऑइल और टी ट्री ऑयल उपयोग कर सकते है।