15 नेचुरल क्रीम लगाकर दूर करे होठों का कालापन | 15 Natural Ingredients To Lighten Dark Lips: Pink Lips
होठों का कालापन कैसे दूर करें | How To Remove Blackness of Lips:
होठों का कालापन दूर करने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग करके भी आप अपने होठों को सही कर सकते है। सिर्फ त्वचा का स्वस्थ होना ही जरुरी नहीं है बल्कि स्किन के साथ आपके होठ भी स्वस्थ रहे ये भी जरुरी है। हमारे चेहरे की सुंदरता और बढ़ जाती है जब हमारे होठ भी गुलाबी और फटे हुए ना हो।
आज कल की व्यस्थ जिंदगी में हम सब अपनी स्किन का तो ध्यान रख लेते है लेकिन होठों की बात करे तो उन्हें हम भुल जाते है और फिर जब हमारे होठ काले लगते है तब उन्हे अच्छा दिखाने के लिए हम कही सारे केमिकल प्रोडक्ट्स और लिपस्टिक का प्रयोग करते है।
हम त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए कही सारे प्रोडक्ट्स यूज करते है कही स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदते है वैसे ही हमारे होठ को भी स्वस्थ रखने के लिए हम हमारे होठों का भी ध्यान रखना चाहिए। होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप कही नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते है और कही नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से घर में स्क्रब बना कर होठों को गुलाबी बना सकते है। होठों का ध्यान रखने के लिए आप अपने घर में मौजूद कुछ चीजों से ही आप अपने होठों को अट्रैक्टिव बना सकती है।

आज हम इस आर्टिकल में होठों का कालापन कैसे दूर किया जाए इसके बारे मे पढ़ेंगे. होठों को हम कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के साथ गुलाबी बना सकते है।
होठों का कालापन दूर करने की नेचुरल क्रीम | Natural Cream To Remove Dark Lips:
1. शिया बटर | Shea Butter:
यह एक अच्छा मॉश्चराइजर है जिसमे त्वचा के अंदर समाने की ताकत है यह त्वचा में बनाए रखता है। यह होठों को पोषक तत्व प्रदान कर सकता है। शिया बटर होठों की देखभाल के लिए अपने आप में एक बेस्ट इंग्रेडिएंट्स है।
शिया बटर आपके होठों को नरम और चिकना बनाता है। इससे आपके फटे होठ भी ठीक कर सकते है। धूप में जलने के बाद आपके होठों की जलन को शिया बटर लगाने से शांत होता है।
2. बादाम का तेल | Almond Oil:
बादाम के तेल में नमी प्रदान करने के लिए के गुण है जो आपके फटे हुए होठों को मुलायम बनाता है। विटामीन – ए और फैटी एसिड्स से भरपुर बादाम का तेल होठों की त्वचा को पोषण देने का काम करता है, उनकी प्राकृतिक कोमलता को बनाए रखता है। बादाम का तेल लगाने से सन बर्न से होने वाली सूजन और जलन को कम करती है। बादाम तेल में पाए जाने वाला विटामिन और अन्य पोषक तत्व होठों को प्राकुतिक चमकदार बनाते है।
3. चुकंदर का रस | Beetroot Juice:
चुकंदर का रस होठों के लिए प्राकृतिक मॉइश्चराइजर के रुप में काम करता है। होठों पर चुकंदर जूस लगाने से कालेपन से छुटकारा मिलता है और होठ मुलायम होते है। चुकंदर आपके होठों को पोषण प्रदान करता है। इसे लगाने से आपके होठ चमकदार बनते है। ये आपके होठों को हाइड्रेट करने का काम करता है।

चुकंदर का उपयोग करके आप चुकंदर का मास्क, लीप बॉम और स्क्रब बना सकते है।
4. शहद | Honey:
शहद एंटीबैक्टीरियल का स्त्रोत है जिसे फटे हुए होठों पर लगाने से होठों को आराम मिलता है। इसे लगाने से आपके होठ मुलायम होते है और ये आपके होठों को हाइड्रेट करने का काम करता है। शहद को आप होठों पर लीप मास्क और स्क्रब के रुप में काम में ले सकते है। शहद ऐसा नेचुरल इंग्रेडिएंट्स है जिसको त्वचा के लिए और वजन कम करने जैसे कामों के लिए उपयोग में ले सकते है।
5. संतरे का छिलका | Orange Peel Powder:
संतरे के छिलके का पाउडर लगाने के कही सारे फायदे है। इसे न सिर्फ हम अपनी त्वचा पर लगा सकते है बल्कि इसे हम अपने होठों पर भी लगा सकते है। इसे होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है। संतरे के छिलके का स्क्रब बना कर होठों पर स्क्रब करने से होठों की ड्राईनेस कम होती है और त्वचा की मृत कोषिकाएं खत्म होती है।
संतरे के छिलके का पाउडर लगाने से हाइपर पिग्मेंटेशन की प्रोब्लम कम होती है और आपके होठ गुलाबी होते है। इसकी लिप बॉम बना कर भी आप होठों पर लगा सकते है।
6. आलू का रस | Potato Juice:
आलू का रस लगाने से आपकी त्वचा चमकदार बनती है और इसके लगाने से स्किन से डार्क स्पॉट्स कम होते है। ये होठों के लिए भी फायदेमंद है। यह स्किन टैनिंग , डार्क स्पॉट्स रिमूव करने के साथ होठों पर आने वाले छोटे-छोटे बालों को भी हटाने का काम करता है। इस प्राकृतिक पदार्थ को आप अपनी स्किन के लिए भी उपयोग में ले सकते है।
7. चीनी का स्क्रब | Sugar Scrub:
चीनी का स्क्रब लगाने के कही सारे फायदे है। चीनी एक्सफोलिएट एजेंट के रुप में काम करता है। यह होठों की मृत कोशिकाओं को हटा कर उन्हे मुलायम बनाता है। इसके इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और नई स्किन सैल्स बनती है। ये आपके होठों को गुलाबी करने का काम करता है। इससे फटे होठों की समस्या भी कम होने लगती है।
8. खीरे का रस | Cucumber Juice:
जैसे खीरा खाने के कही फायदे है वैसे ही खीरे के जूस के भी कही सारे फायदे है। खीरे के रस को होठों पर लगाने से पिग्मेंटेशन की समस्या दूर होती है। खीरा होठों को नमी प्रदान करता है और होठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है। खीरे में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट होता है जो होठ के कालेपन को दूर करता है।
9. नींबू | Lemon:
नींबू के कही सारे फायदे है ये आपके शरीर के लिए फायदेमंद है साथ ही आपके होठों के लिए भी फायदेमंद है। नींबू विटामीन – सी का अच्छा स्त्रोत है विटामीन – सी नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है। नींबू नैचुरली आपके होठों को गुलाबी बनाने का काम करता है।

10. हल्दी | Turmeric:
हल्दी को एक प्राकृतिक पदार्थ के रुप मे जाना जाता है इसके अनगिनत फायदे है ये आपकी त्वचा, होठ और आपके शरीर के लिए फायदेमंद है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटी सैप्टिक गुणों से भरपूर है जो आपकी त्वचा को रिपेयर करने का काम करता है।
हल्दी लगाने से होठ साफ होते है और होठों का प्राकृतिक कलर आता है। हल्दी, चीनी, शहद और नींबू मिलाकर आप अपने होठों पर स्क्रब कर सकते है।
11. नारियल का तेल | Coconut Oil:
नारियल तेल के कही सारे फायदे है इसे स्किन पर लगा सकते है, ये बालों पे लगाने से बाल चमकदार बनते है और होठों के लिए भी यह फायदेमंद है। नारियल तेल होठों पर लगाने से फटे हुए होठों से निजात मिलती है। रेगुलर इस्तेमाल करने से होठ गुलाबी होते है। होठों से कालापन दूर होता है।
इसे आप लिप बॉम के रुप में उपयोग में ले सकते है।
12. एलोवेरा जेल | Aloevera Gel:
ऐलोवेरा एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपुर होता है जो आपके होठों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। एलोवेरा नेचुरल पदार्थ है जिसके कही सारे फायदे है इसके सेवन से शरीर स्वस्थ होता है, त्वचा चमकदार बनती है, बाल मुलायम और चमकदार बनते है। इसे लगाने से आपके होठ हाइड्रेट होते है। इसके इस्तेमाल से होठ गुलाबी और जूसी बनते है।
13. केसर | Saffron:
केसर का उपयोग कही सारे खाद्य पदार्थ और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। केसर को होठों पर लगाने से होठों का कालापन दूर होता है। केसर को कच्चे दूध के साथ मिक्स करके मसाज करने से होठ गुलाबी होते है। केसर को आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है।
14. गुलाब जल | Rose Water:
यह एक प्राकृतिक पदार्थ है जिसके कही फायदे है। गुलाब जल को त्वचा पर लगाने के साथ होठों पर लगाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। यह नेचुरल मॉइश्चराइजर है जिसे होठ पे लगाने से होठ को नमी मिलती है। इसे लगाने से होठ मुलायम होते है और ये होठ को प्राकृतिक रुप से गुलाबी बनाता है। इसके इस्तेमाल से होठ का कालापन दूर किया जाता है।

15. जैतून तेल | Olive Oil:
जैतून के तेल को हम हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए, त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए, बालों को चमकदार बनाने के लिए वैसे ही ऑलिव ऑयल का उपयोग हम हमारे होठों को स्वस्थ रखने के लिए कर सकते है। जैतून के तेल से होठ गुलाबी होते है और होठ मुलायम होते है। ये होठों को हाइड्रेट बनाएं रखता है।
प्राकृतिक पदार्थ गुलाबी होंठ के लिए | Natural Ingredients To Make Pink Lips:
- लीप बॉम।
- अनार।
- पुदीना।
- घी।
- गुलाब की पत्तियां।
गुलाबी होंठ कैसे करें घर में | How To Get Pink Lips Naturally At Home:

- लीप मसाज।
- लीप स्क्रब।
- लीप मास्क।
- एक्सफोलिएट।
- पर्याप्त मात्रा मे पानी पीए।
- धूम्रपान का सेवन न करें।
- SPF लीप बॉम।
- पेपरमिंट ऑयल लीप बॉम।
यह भी जानें: होठ का रंग पड़ गया है काला तो अपनाएं ये घरेलू उपाय।
1. घर पर गुलाबी होंठ कैसे करें ?
घर पर गुलाबी होंठ के लिए आप नैचुरल इंग्रेडिएंट्स का उपयोग कर सकते है। शहद और नींबू को मिक्स करके होठों पर लगाने से होठ गुलाबी होते है।
2. क्या गुलाबी होंठ अच्छे लगते है ?
गुलाबी होंठ अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है। एक अच्छे स्वास्थ्य के तोर पर त्वचा के रंग के आधार पर निर्भर करता है।
3. उम्र बढ़ने के साथ क्या होठों का रंग कम होता है ?
कहते है जैसे जैसी हमारी उम्र बढ़ती है वैसे हमारे होठों का कलर कम होने लगता है। ऐसा त्वचा को रंग देने वाला रंगद्रव्य मेलेनिन के उत्पादन में कमी के कारण होता है।