बरसात में बालों को रखें मजबूत और चमकदार – आजमाएं ये 6 आसान टिप्स! | Rainy Days, Happy Hair: Best Monsoon Hair Care Tips That Work
बालों को रखे मजबूत
बरसात के समय में मौसम हल्का सा ठंडा और सुहावना लगता है लेकिन इस समय मौसम में उमस हो जाने के कारण बालों में पसीना होने लगता है जिसकी वजह से स्कैल्प में रुसी और खुजली होने लगती है. इस समय बालों की सही देखभाल करने के लिए जरुरी है की बालों के लिए कुछ घरेलु उपायों को अपनाएं जिससे बाल लंबे, घने और स्वस्थ बने रहेगे.

बारिश के समय में बालों को झड़ने से बचाने के लिए बालों की सही देखभाल करना बेहद जरुरी है जिसके लिए आपको कुछ टिप्स को अपनाना होगा. बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए कुछ घरेलु उपायों को अपनाएं जिससे बाल स्वस्थ बनेगे.
1. प्याज
प्याज न सिर्फ खाने में फायदेमंद होता है बल्कि इसके सेवन से बालों को भी कई सारे फायदे होते है. प्याज में मोजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी फंगल के गुण बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है. प्याज में मोजूद सल्फर के गुण बालों को मोटा और घना बनाता है. इसको लगाने से बालों की ग्रोथ 4 गुना बढ़ जाती है. इसको लगाने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. आज कल बालों के कई सारे प्रोडक्ट्स में प्याज का इस्तेमाल होता है जैसे तेल, शैम्पू और कंडीशनर इन सभी में आज कल प्याज का इस्तेमाल किया जाता है बालों को स्वस्थ बनाने के लिए.

2. रीठा
मानसून में बाल काफी झड़ते है उस समय बालों के लिए रीठा का इस्तेमाल करें. ये बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है इसको बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है. इसमें मोजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल के गुण स्कैल्प की सफाई करते है और स्कैल्प को फंगस से बचाते है. रीठा के इस्तेमाल से स्कैल्प में मोजूद रुसी जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है. रीठा का इस्तेमाल आप शैम्पू की जगह भी कर सकते है इसका शैम्पू भी बनाया जाता है.
3. आवंला पाउडर
आंवला पाउडर सेहत के साथ बालों के लिए भी कई फायदेमंद होता है. इसके इस्तेमाल से बाल लंबे घने और स्वस्थ बनते है व इसके इस्तेमाल से बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है और बालों में चमक आती है. इसमें मोजूद टेनिन नामक तत्व बालों को धुल, मिट्टी और प्रदुषण से बचाने में मदद करता है. आंवला में मोजूद विटामिन सी की मात्रा बालों को काला बनाने में मदद करता है.
4. शिकाकाई
ये भूरे रंग का काटा लगा हुआ पोधा होता है इसमें मोजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन की मात्रा भरपूर होती है जो बालों में चमक बढ़ाती है व इसके इस्तेमाल से बाल लंबे और घने बनते है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल के गुण होते है जो त्वचा पर लगी चोट को ठीक करने में मदद करते है. इसमें मोजूद विटामिन डी, ई और के की मात्रा बालों को मजबूत बनाने में मदद करती है. इसको स्कैल्प पर लगाने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है और स्कैल्प स्वस्थ बनती है.

5. एलोवेरा जेल
बरसात के समय में बालों में एलोवेरा जेल लगाने के कई सारे फायदे है. इससे बालों में नमी बनी रहती है और स्कैल्प में से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है. इससे बाल गहराई से मॉइश्चराइज होते है जिससे बाल मुलायम और चमकदार बनते है. इसमें मौजूद विटामिन और खनिज की मात्रा बालों को झड़ से मजबूत बनाता है और बालों को स्वस्थ बनाता है. इससे स्कैल्प में रक्त संचरण बेहतर बनता है और बालों का विकास दोगुनी गति से होता है.
बालों के विकास के लिए खाद्य पदार्थ
बालों के विकास के लिए वरदान है ये सब्जियां
6. मेथी
मेथी बालों में लगाने से बाल स्वस्थ और मजबूत बनते है. मेथी को बालों में लगाने से कई सारे फायदे होते है ये बालों को पर्याप्त पोषण देने का काम करती है. इसमें मोजूद विटामिन और खनिज की मात्रा बालों को पोषण देने में मदद करती है जिससे बाल संबंधी समस्या प्रभावी रुप से दूर करने में मदद करता है. इसमें मोजूद एसिड की मात्रा बालों को झड़ने से बचाता है. मेथी का इस्तेमाल बालों को स्वस्थ बनाने के लिए कर सकते है इसलिए इसका तेल, हेयर टोनर और हेयर मास्क बनाकर लगा सकते है.

बारिश में बालों में इन तेलों से मालिश करें
- एलोवेरा और तिल का तेल
- भृंगराज ऑयल
- कैस्टर ऑयल
- बादाम का तेल
- नारियल का तेल
- रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
1. बरसात के समय में बालों को स्वस्थ कैसे रखे?
बरसात के समय में बालों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ जरुरी टिप्स को अपनाएं
1. तेल लगाएं
2. बारिश के पानी से बालों को बचाएं
3. बालों को अच्छे से साफ करें
4. हेयर स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल न करें
5. हेयर मास्क का प्रयोग करें
6. पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें
7. डाइट में स्वस्थ भोजन लें
8. बालों को अच्छे से सुखाएं
2. बारिश में बाल झड़ते क्यों है?
बरसात के समय में बाल झड़ने के कई कारण हो सकते है जैसे-
1. नमी
2. फंगल इन्फेक्शन हो जाने पर
3. बारिश का पानी बालों में जाने पर
4. स्कैल्प पर गंदगी जम जाने पर
5. दूषित पानी प्रदूषित होता है
3. बालों को धोने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?
बालों को स्वस्थ बनाने के लिए बाल धोने के कुछ समय तक कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए
1. तुरंत बालों को बांधना नहीं चाहिए
2. बालों में तुरंत कंगी नहीं करनी चाहिए
3. हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कम करें
4. तोलिएं से बालों को रगड़े नहीं
5. हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल न करें