होठों का कालापन दूर करने के सरल उपाय | 8 Best Remedy To Remove Blackness Of Lips
होठों का कालापन दूर | Remove Blackness Of Lips:
हर कोई सुंदर दिखना चाहता है। सुंदर दिखने के लिए लोग कही तरह के उपाय करते है और कही तरह के प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाते है। कही बार त्वचा का तो ध्यान रख लेते है लेकिन होठों के कालेपन का ध्यान रखना भूल जाते है। होठों का कालापन दूर करने के लिए इस्तेमाल करे ये घरेलू स्क्रब।
होठों को गुलाबी करने के लिए आप घर में मौजूद कुछ प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते है वो पदार्थ आपके होठों को गुलाबी बनाने में आपकी मदद करेगे। कही लोग होठों को गुलाबी दिखाने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करते है लेकिन लिपस्टिक कुछ समय तक ही आपके होठों को गुलाबी बनाती है। त्वचा को रिफ्रेश और ठंडा रखने के लिए गर्मी में ये पदार्थ अपनी त्वचा पर लगाएं।

होठ आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ाता है लेकिन कही बार होठों का बराबर ध्यान न रख पाने के कारण होठ काले हो जाते है। होठों को गुलाबी बनाने के लिए हम कुछ प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते है। ये पदार्थ होठों को मॉइश्चराइज करता है और ये आपके होठों को ग्लोसी बनाता है।
होठों का कालापन दूर करने के लिए घरेलू उपाय | Home Remedy To Remove Blackness Of Lips:
1. मलाई | Cream:
मलाई को होठों पर लगाकर होठों की मसाज करने से होठ हाइड्रेट रहते है। सर्दी के समय में होठ अत्यधिक खराब हो जाने के कारण कही तरह के पदार्थ होठों पर लगा देते है। होठों पर मलाई लगाने से फटे हुए होठ जल्दी से ठीक होने लगते है।
मलाई न सिर्फ फटे होठों को ठीक करने का काम करता है बल्कि इसको होठ पर लगाने के कही सारे फायदे है। मलाई में विटामिन ए, विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते है जो आपके होठों को पोषण देने के साथ होठों को गुलाबी बनाता है।
2. खीरा | Cucumber:
खीरे के सेवन करने के शरीर को कही सारे फायदे है इसे होठों पर लगाने से होठ गुलाबी बनते है। खीरे का जूस होठों की पिगमेंटेशन को कम करता है। खीरा होठों को हाइड्रेट करके होठों के रूखेपन को कम करता है।

खीरा हमारी बॉडी में पानी की कमी को पूरा करता है। खीरा होठों को गुलाबी बनाने का काम करता है। खीरे के जूस को 10, 15 मिनट होठों पर लगाने से होठ का रंग निखरता है और होठ मुलायम बनते है।
3. चीनी का स्क्रब | Sugar Scrub:
चीनी का स्क्रब होठों पर लगाने से होठ जल्दी गुलाबी बनने लगते है। चीनी होठों को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। चीनी का स्क्रब होठों से मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। चीनी का स्क्रब होठों को फटने से रोकने में मदद करता है।
चीनी का स्क्रब होठ में रक्त संचार को बढ़ाता है। चीनी से बने लिप स्क्रब होठों को मुलायम बनाने का काम करता है। चीनी के स्क्रब में शहद और एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते है।
4. चुकंदर | Beetroot:
चुकंदर न सिर्फ आपकी त्वचा को चमकदार बनाता है बल्कि आपके होठों के लिए भी इसके कही सारे फायदे है। चुकंदर में विटामिन सी पाया जाता है जो एक प्राकृतिक ब्लीचिंग के रुप में काम करता है। यह होठों के कालेपन को कम करता है और होठों को गुलाबी बनाता है।
चुकंदर में होठों को हाइड्रेटिंग करने के गुण होते है जो होठों को नमी देकर होठों को मुलायम बनाता है। चुकंदर के पाउडर से आप घर में ही लिप बाम बना सकते है। चुकंदर का स्क्रब बनाने के लिए आप चुकंदर को कद्दूकस करके स्क्रब बना सकते है।
5. नारियल का तेल | Coconut Oil:
नारियल तेल के कही सारे फायदे है ये न सिर्फ बालों, त्वचा के साथ ही ये होठों के लिए भी बहुत फायदेमंद है। नारियल का तेल होठों को मॉइश्चराइज करता है और जलन को कम करने का काम करता है। नारियल तेल होठों को गुलाबी बनाने का काम करता है और इससे चपटे होठों की समस्या दूर होती है।
नारियल तेल को मॉइश्चराइजर के रुप में होठों पर लगा सकते है। नारियल तेल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और नींबू मिलाकर क्रीम बना सकते है जो आपके होठों को हाइड्रेट और गुलाबी बनाएगी।
6. शहद | Honey:
सदियों से इसका इस्तेमाल त्वचा की देखभाल के लिए किया जा रहा है। शहद में एंटी इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते है जो सूजन और जलन को कम करने में मदद करता है। शहद होठों को मॉइश्चराइज करता है और काले होठ को गुलाबी बनाने में मदद करता है।

शहद में पाए जाने वाले जीवाणुरोधी गुण होठ के फटने पर होने वाले संक्रमण को रोकने में मदद करता है। शहद स्किन पिगमेंटेशन को सही करने में मदद करता है।
7. ग्लिसरीन | Glycerine:
ग्लिसरीन त्वचा और होठों के लिए बेहद ही फायदेमंद है। यह आपके फटे हुए होठों को ठीक करके उन्हें मुलायम बनाने का काम करता है। ये होठों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। ये होठों पर होने वाली पिगमेंटेशन को कम करता है।
ग्लिसरीन को आप होठों पर लगाने के लिए नींबू और गुलाब जल के साथ मिलाकर लगा सकते है। ये आपके होठों के कालेपन को कम करके आपके होठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है।
8. नींबू | Lemon:
नींबू में प्राकृतिक रुप से ब्लीचिंग के गुण पाए जाते है जो आसानी से होठों के कालेपन को कम करने में मदद करता है। नींबू को डायरेक्ट होठों पर लगाने से होठ सुख सकते है इसलिए नींबू लगाने के बाद होठों पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
नींबू को होठों पर लगाने के लिए आप नींबू में पेट्रोलियम जेली, एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर लगा सकते है।
होठों का कालापन दूर करने की क्रीम | Best Cream To Remove Blackness Of Lips:
लोगों के होठ काले होने के कही कारण होते है जैसे की स्मोकिंग करने से या खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाने से होठों का रंग काला हो जाता है। होठों के रंग को अनदेखा नहीं किया जा सकता है क्योंकि ये आपकी सुंदरता को कम करता है।
होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप कही तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते है। होठों को गुलाबी बनाने के लिए आप घर में मौजूद कुछ प्राकृतिक पदार्थ से घर में ही कुछ क्रीम बना सकते है ये आपके होठों को गुलाबी बनाने में मदद करता है।
- गुलाब और शिया बटर क्रीम
- ग्लिसरीन और नींबू
- हल्दी, एलोवेरा और नींबू
- एलोवेरा और अनार
- शहद और ग्लिसरीन
गर्मी में फटे हुए होठों को ठीक करने के लिए क्या लगाएं | What To Apply To Cure Chapped Lips In Summer:
गर्मी में हमारी त्वचा और हमारे होठ खराब हो जाते है। गर्मी कम पानी पीने से हमारी त्वचा हाइड्रेट नही रहती है और उससे हमारे होठ रुखे-सूखे हो जाते है। फटे हुए होठों को ठीक करने के लिए हम कही सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते है। फटे हुए होठों को ठीक करने के लिए हम कुछ प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते है जो हमारे होठों को ठीक करने में हमारी मदद करेगें।

- शिया बटर
- घी
- मलाई
- शहद
- पेट्रोलियम जेली
- खीरे का रस
- नारियल का तेल
- एलोवेरा जेल
होठों का काला होना क्यों होता है | Why Do Lips Turn Black:
होठों के काले होने की कही सारी वजह है जैसे की अत्यधिक धूप में रहने की वजह से होठ में मेलेनिन का उत्पादन बढ़ जाता है व होठ काले होने लगते है। रेगूलर लोकल लिपस्टिक लगाना जिसमे कही तरह के होठों को नुकसान पहुंचाने वाले केमिकल होते है जो होठों को काला बना देते है।
- धूम्रपान का सेवन करना।
- पानी की कमी होना।
- लिप बॉम और लिपस्टिक।
- आनुवांशिकता।
- हार्मोनल बदलाव।
- विटामिन बी 12 की कमी।
काले होठों को गुलाबी बनाने के लिए क्रीम | Cream To Make Dark Lips Pink:
होठों का कालापन हटाकर उन्हें गुलाबी बनाने के लिए कही सारे प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल किया जाता है जिससे उनके होठ काले से धीरे धीरे गुलाबी होने लगते है। होठों को गुलाबी बनाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते है। काले होठों को प्राकृतिक रुप से गुलाबी बनाने के लिए कुछ प्राकृतिक क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है जिससे जल्द ही होठ गुलाबी बन जाएंगे।
- शहद और नारियल का तेल मिलाकर क्रीम बनाएं।
- ग्लिसरीन और नींबू की क्रीम।
- चुकंदर का रस।
- नारियल तेल, शिया बटर और मोम की क्रीम।
होठों को सुंदर बनाने के लिए कुछ टिप्स | Some Tips To Make Lips Beautiful:
- लिप मास्क।
- चुकंदर और प्राकृतिक पदार्थ से बनी लिप बॉम।
- गुलाब जल।
- नारियल तेल।
- चीनी का स्क्रब।
- लिप की एक्सरसाइज।
होठों के कालेपन को खत्म करने के बेहतरीन तरीके | Best Ways To Get Rid Of Black Lips:
होठों के कालेपन को दूर करने के लिए लोग बाजार से कही तरह के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन उन प्रोडक्ट से कुछ खास असर नहीं दिखता है। होठ काले होने के कही सारे कारण है जैसे की स्मोकिंग करना और बार- बार होठों पर जीभ फेरना।
होठों के कालेपन को जल्दी से दूर करने के लिए आप कुछ प्राकृतिक पदार्थ का इस्तेमाल कर सकते है जो आपके होठों पर मौजूद कालेपन को हटाकर आपके होठों को काला बनाने का काम करेगा।
- चुकंदर
- आलू
- शहद और ग्लिसरीन क्रीम
- होठों को हाइड्रेट रखें
- एलोवेरा
यह भी जानें: काले होठों को कहे अलविदा।
होठों को गुलाबी बनाने के लिए अपनाए ये घरेलू उपाय | Adopt These Home Remedies To Make Lips Pink:
होठों को गुलाबी बनाने के लिए हम कही तरह की लिप बॉम और दवाईयों का इस्तेमाल करते है जिससे कही बार होठ सही होने की बजाय और ज्यादा खराब हो जाते है। होठों को गुलाबी बनाने के लिए हम कुछ घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करेंगे जिससे हमारे होठ जल्दी से गुलाबी होने लगेंगे।
- स्क्रब करें।
- गुलाब जल लगाएं।
- नारियल का तेल।
- चुकंदर का रस।
- नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाएं।
1. होठों के कालेपन से छुटकारा कैसे पाएं?
होठों के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए आप घर में मिल जाने वाले पदार्थ से होठों के लिए स्क्रब और लीप बॉम बना कर लगा सकते है इससे आपके होठों का कालापन दूर होगा।
2. होठों को लाल कैसे करें?
होठों को लाल करने के लिए आप लिप बॉम, लिप स्क्रब और लिप स्टेन का इस्तेमाल कर सकते है। प्राकृतिक पदार्थ से होठों को आसानी से लाल किया जा सकता है।