त्वचा को निखारने के लिए उबले हुए चावल का फेस मास्क | Rice Mask For Glowing Skin
चावल के फायदे त्वचा के लिए | Rice Benefits:
चेहरे पर निखार लाने के लिए हम मार्केट में मोजूद कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से कई बार त्वचा को नुकसान हो जाता है. मार्केट में मोजूद प्रोडक्ट्स में कई प्रकार के केमिकल होते है जिससे त्वचा को रिएक्शन और एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है. त्वचा को निखारने के लिए जरुरी नहीं है की हम मार्केट में मोजूद प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें.
त्वचा पर निखार लाने के लिए सदियों से हमारी रसोई में ऐसी चीजे है जो हमारी त्वचा पर निखार लाने में मदद करती है. चावल हर किसी के घर में बनता है उन्ही चावल का इस्तेमाल हम त्वचा को चमकदार बनाने के लिए कैसे करें इसके बारें में जानेगें. चावल हमारी त्वचा के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है इसके अलग-अलग प्रकार के इस्तेमाल से हम हमारी त्वचा को चमकदार बना सकते है.

चावल के पानी में मोजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा पर मोजूद ओपन पोर्स को छोटे करते है जिससे त्वचा साफ और चमकदार बनती है. चावल के पानी को त्वचा पर लगाने से त्वचा टाइट होती है और मुहासों जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है.
उबले हुए चावल का फेस मास्क | Rice Face Mask:
सामग्री
- उबले हुए चावल एक कटोरी
- हल्दी आधा चम्मच
- फ्रेश एलोवेरा जेल एक कटोरी
उबले हुए चावल, हल्दी और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक मिक्सर में पिस लें तैयार पेस्ट को स्क्रब जैसे अपने चेहरे पर लगाकर मसाज करें. तैयार पैक को अपनी त्वचा पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक लगाकर रखें जब ये सुख जाएँ तो इसे हाथों की मदद से त्वचा से हटायें. अब आपकी त्वचा बेहद ही साफ और चमकदार दिख रही होगी.
फेस पैक को त्वचा पर से हटाने के बाद चेहरे को नार्मल पानी से साफ करें. ये पैक आपके चेहरे की सुंदरता को 10 गुना तक बढ़ा देता है.
रात में सोने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए
चावल के पानी से फेसिअल कैसे करें | Rice Water Facial:
1. क्लींजिंग करें | Cleansing:
चावल के पानी से क्लींजिंग
चावल को पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दे कुछ देर बाद पानी को चावल से छानकर अलग करें. इस पानी को कॉटन पैड या हाथों की मदद से चेहरे पर लगाकर अच्छे से मालिश करें. कुछ देर बाद चेहरे को नार्मल पानी से साफ कर लें.
चावल के आटे से क्लींजिंग
चावल के आटे में गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. तैयार पेस्ट को त्वचा पर लगाकर हलके हाथों से मसाज करें. कुछ देर बाद चेहरे को नार्मल पानी से साफ कर दें.
2. स्क्रब करें | Scrub:

चावल के आटे से स्क्रब बनाने के लिए चावल का आटा ले उसमे आधा चम्मच शहद डाले और कुछ बूंदे दूध की डालकर एक पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मसाज करें फिर इसे पानी से साफ करके हटादे.
3. मसाज करें | Massage:
चावल के आटे में एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. तैयार पेस्ट से त्वचा पर कुछ देर के लिए मसाज करें. चेहरे को नार्मल पानी से साफ कर लें आपकी त्वचा बेहद ही साफ और चमकदार दिखने लगेगी.
4. फेस मास्क बनाएं | Face Mask:
एक कटोरी ले उसमें चावल का आटा लें, शहद, नींबू का रस और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर दें.

तैयार फेस पैक को अपने चेहरे [पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दे. सुख जाने के बाद चेहरे को नार्मल पानी से साफ कर दें.
गर्मियों में त्वचा को स्वस्थ बनाने के लिए इन डिटॉक्स ड्रिंक् का सेवन करें
गर्मियों में पेट में ठंडक के लिए इन पेय पदार्थों को पिएं
नोट:
ये आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए है. सबकी त्वचा अलग अलग होती है इसलिए किसी बी नुस्खे को लगाने से पहले त्वचा पर पहले पैच टेस्ट अवश्य करें. यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आपको किसी भी नुश्के को आजमाने से पहले अपने स्किन डॉक्टर से बात कर लें. किसी भी प्रकार की कोई भी पदार्थ से एलर्जी होने पर उसका इस्तेमाल न करें.
1. चावल पीसकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
चावल पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे को कई सारे फायदे होते है जैसे: ये त्वचा को चमकदार बनाता है, ब्लैकहेड्स जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है, दाग धब्बें कम होते है और ये त्वचा को स्वस्थ बनाने में मदद करता है.
2. चावल के आटे में कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
1. त्वचा में नमी बनी रहती है
2. त्वचा को एक्स्फोलीएट करता है
3. टैनिंग को दूर करता है
4. दाग-धब्बों जैसी समस्या से छुटकारा दिलाता है
5. त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है.